बस चालक से मजदूरी कराई, विरोध पर नौकरी से निकाला! एवरग्रीन स्कूल की शिकायत सीएम हेल्पलाइन तक पहुंची, जांच रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजी गई
हल्द्वानी (नैनीताल)। बेरीपड़ाव स्थित एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तैनात बस चालक श्री भाष्कर पंत द्वारा लगाए गए मानसिक उत्पीड़न, मजदूरी कराने और बिना सूचना सेवा से पृथक करने के गंभीर आरोपों ने शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। मामला सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत संख्या 9013358 के रूप में दर्ज होने के बाद विभाग ने तत्काल जांच प्रक्रिया शुरू की।
शिकायतकर्ता भाष्कर पंत ने बताया कि वह स्कूल में बस चालक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन प्रबंधन द्वारा उनसे ईंट-बजरी ढोने जैसे मजदूरी कार्य जबरन कराए जा रहे थे। आरोप है कि जब उन्होंने इस तरह के गैर-पेशेवर और अपमानजनक कार्यों का विरोध किया, तो स्कूल प्रबंधन ने बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें सेवा से अलग कर दिया। इस अचानक हटाए जाने से उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत भी दी थी।
शिकायत दर्ज होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी द्वारा पत्रांक 2736-37 दिनांक 03 दिसंबर 2025 को विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य से विस्तृत आख्या मांगी गई। प्रबंधन द्वारा दिए गए जवाब में कहा गया कि छात्रों की सुरक्षा और हित को ध्यान में रखते हुए भाष्कर पंत को तत्काल प्रभाव से परिवहन दायित्वों से मुक्त किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया कि नवंबर 2025 तक का बकाया वेतन उन्हें बुलाकर प्रदान किया जा चुका है।
पूरा प्रकरण, जांच आख्या और संबंधित दस्तावेज अब एल-2 स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेज दिए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाएंगे, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। शिकायतकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा और स्कूल प्रबंधन की कथित मनमानी पर विभाग सख्त रुख अपनाएगा।
