रामनगर में पूर्व सैनिकों का देशप्रेम, शहीदों को नमन और तिरंगे को सलाम

Advertisements

रामनगर में पूर्व सैनिकों का देशप्रेम, शहीदों को नमन और तिरंगे को सलाम

 

रामनगर का स्वतंत्रता दिवस इस बार एक खास रंग में रंगा — रंग था देशप्रेम का, अनुशासन का और उन जिंदगियों के सम्मान का जिन्होंने वर्दी पहनकर मातृभूमि की रक्षा की। पूर्व सैनिक कल्याण एवं उत्थान समिति, रामनगर ने 15 अगस्त का पर्व पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाया, जिसमें पूर्व सैनिकों के साथ वीर नारियों की भी विशेष भागीदारी रही।

Advertisements

 

सुबह की पहली किरण के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत शहीद पार्क में हुई, जहां सभी ने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की। “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों ने माहौल को देशभक्ति की लहर से भर दिया। इसके बाद सभी सैनिक मिलन केंद्र पहुंचे, जहां संगठन के वरिष्ठ संरक्षक कैप्टेन हरगोविंद मासिवाल और सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह रावत की अध्यक्षता में ध्वजारोहण हुआ।

 

अध्यक्ष ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व, इसके इतिहास और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं से देशसेवा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया। ध्वजारोहण के बाद सैनिक मिलन केंद्र में सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।

 

कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव हवलदार भुवन सिंह डंगवाल ने किया। इस दौरान समिति उपाध्यक्ष बालम सिंह डंगवाल, संगठन मंत्री हवलदार देशबंधु रावत, पूर्व उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर दामोदर जोशी, ब्लॉक प्रतिनिधि हवलदार चंद्र मोहन मनराल, कैप्टेन केवल कांडपाल, कैप्टेन हरेन्द्र सिंह, कैप्टेन पूरन सिंह बिष्ट, कैप्टेन ए. एम. जोशी, सूबेदार मनोज पंत, हवलदार नंदन सिंह बिष्ट, हवलदार सूरज पाल, हवलदार पदम सिंह, हवलदार यशपाल सिंह रावत, नायब सूबेदार जगत सिंह, नायक बाला दत्त पाण्डेय, हवलदार चन्दन सिंह, हवलदार भगवत सिंह चौहान, नायक श्याम सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

 

रामनगर के इस आयोजन ने एक बार फिर साबित किया कि वर्दी से जुड़ाव कभी खत्म नहीं होता। रैंक चाहे बदल जाए, कंधों पर सितारे हों या न हों, दिल में देश के लिए वही अनुशासन, वही जोश और वही समर्पण हमेशा जीवित रहता है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *