रामनगर पुलिस की सटीक कार्रवाई, बस स्वामी अतीकुर्रहमान गिरफ्तार
सलीम अहमद साहिल
रामनगर। अपराध और कानून व्यवस्था पर सख्त नजर रखते हुए रामनगर पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया। थाना हाजा पर दर्ज एफआईआर संख्या 298/25, धारा 105/110 बीएनएस से संबंधित प्रकरण में आरोपी अतीकुर्रहमान की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों ने सख्त निर्देश जारी किए थे।
इन आदेशों के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी कोतवाल रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई। चौकी खताड़ी में पूछताछ के लिए बुलाए गए आरोपी अतीकुर्रहमान पुत्र मौ0 उस्मान निवासी बड़ी मस्जिद के पास, खताड़ी, रामनगर ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि घटना में शामिल बस संख्या UK04PA 0422 का वह पंजीकृत स्वामी है और 11 अगस्त 2025 को घटना के समय बस स्वयं चला रहा था।
पुलिस ने आरोपी के बयान और पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उसे उसके अपराध से अवगत कराते हुए विधिवत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
रामनगर पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे जितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच पाना संभव नहीं।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
1. व0 उ0नि0 मौ0 यूनुस
2. उ0नि0 गगनदीप सिंह
3. कानी0 संदीप सिंह