तुमड़िया खात्ता में वन विभाग का ‘ऑपरेशन माफिया’ 22 हेक्टेयर जंगल जमीन से हटाया कब्जा, गुर्जर माफिया की कमर तोड़ी!

Advertisements

तुमड़िया खात्ता में वन विभाग का ‘ऑपरेशन माफिया’ 22 हेक्टेयर जंगल जमीन से हटाया कब्जा, गुर्जर माफिया की कमर तोड़ी!

सलीम अहमद साहिल 

तुमड़िया खात्ता आज तब जंग का मैदान बन गया, जब वन विभाग, राजस्व टीम और पुलिस बल के जवान भारी तादाद में पहुंच गए। टारगेट एक ही था— वन गुर्जर माफिया के साथ लगभग एक दर्जन वन गुर्जरो द्वारा कब्जाई गई जंगल की वो 22 हेक्टेयर जमीन, जिस पर सालों से अवैध कब्जा जमा रखा था। तराई तराई पष्चिमी डिवीजन की आमपोखरा रेंज के शिवनाथपुर बीट में वन गुर्जरों द्वारा किए गए कब्जे को बुलडोजर के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया गया। ये पूरी कार्यवाही डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशन मे और एसडीओ संदीप गिरी, एसडीओ मनीष जोशी के नेतृत्व मे की गई।

Advertisements

 

यह वही इलाका है, जहां एक कुख्यात वन गुर्जर माफिया ने अपना पूरा साम्राज्य खड़ा कर रखा था। आरक्षित वन क्षेत्र मे अवैध रूप से सीसीटीवी कैमरे लगा रख्खे थे सीसीटीवी कैमरो को ‘द ग्रेट न्यूज़’ की खबर लगने के बाद वन विभाग ने जप्त कर लिया था इस माफिया पर वन विभाग और रामनगर कोतवाली में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। ‘द ग्रेट न्यूज़’ ने इससे पहले भी इस माफिया के खिलाफ खबरें प्रमुखता से दिखाई थीं।

 

यह पहला मौका नहीं है जब यहां अतिक्रमण हटाया गया है —साल 2015 में तत्कालीन डीएफओ राहुल वर्मा के नेतृत्व में भी अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन इसके बाद वन गुर्जर फिर से वन गुर्जरो ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती करना शुरू कर दिया था

 

एक बार तराई पष्चिमी के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने मामले को गंभीरता से लिया और कानून के दायरे में रहते हुए आज एक बार फिर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। एक दर्जन से ज्यादा लोगों द्वारा कब्जाई गई 22 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर वन विभाग ने फिर से यहां पेड़ो को जीवन देने की कवायद शुरू की बल्कि गुर्जर माफिया की भी कमर तोड़ दी है।

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment