रामनगर में किन्नर समाज द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Advertisements

रामनगर में किन्नर समाज द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा

मोहम्मद कैफ खान

 

Advertisements

रामनगर। रविवार को अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के दौरान किन्नर समाज द्वारा नगर में बैंड बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा का रामनगर में कई स्थानों पर जहां एक और भव्य स्वागत किया गया तो वहीं कई लोगों द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई शोभायात्रा में रथ पर सवार भवानी शंकर नंदगिरी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ने भी अपना आशीर्वाद शहर के लोगों को दिया।किन्नरो की समस्याओ व उनके सामाजिक, आर्थिक उत्थान के उदे्दश्य को लेकर दस दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन मे देशभर से आये किन्नरो के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तेलीपुरा रोड स्थित एक राॅयल गार्डन मे गत 7 फरवरी से शुरू होकर आगामी 16 फरवरी तक चलने वाले अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन मे देश के विभिन्न प्रांतो से आये किन्नरो के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है तथा सम्मेलन मे किन्नरो के द्वारा समुदाय की समस्याओ व उनके निराकरण के संदर्भ मे आपसी मथंन भी किया गया।

 

 

वही कार्यक्रम की आयोजक समाज सेविका किन्नर याना खान ने बताया कि किन्नर समाज का यह सम्मेलन 6 फरवरी से रामनगर में आयोजित किया गया था जिसमें देश के कई इलाकों से भारी संख्या में किन्नर समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया उन्होंने बताया कि सोमवार को इस सम्मेलन का समापन किया जाएगा किन्नर याना खान ने बताया कि उनके समाज द्वारा आज शोभा यात्रा के दौरान ईदगाह स्थित मजार पर जहां एक और चादर चढ़ाई गई तो वही बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद एक घंटा भी चढ़ाया गया उन्होंने बताया कि सम्मेलन का मकसद शहर व प्रदेश एवं देश की खुशाली करने के साथ ही सभी लोगों के जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।तथा सम्मेलन मे किन्नरो के द्वारा समुदाय की समस्याओ व उनके निराकरण के संदर्भ मे आपसी मथंन किया जा रहा है। इस सम्मेलन के दौरान कार्यक्रम स्थल मे लगा हाॅट बाजार कार्यक्रम की रौनक बड़ा रहा है जिसमे किन्नरो के द्वारा विभिन्न तरीके के उत्पादो को खरीदा जा रहा है।

 

 

 

कार्यक्रम की आयोजक किन्नर गुरू रेशमा बुआ व याना खान के द्वारा बताया गया कि रैली मुख्य मार्गो पर होते हुये ईदगाह स्थित अब्दुल्ला शाह की मजार पर चादरपोशी व कोसी बेराज रोड स्थित बालाजी मंदिर मे घंटा चढ़ाये जाने का कार्यक्रम किया जा रहा है ।

 

 

 

 

जिसमे किन्नरो के द्वारा आम जनता को सिक्के भी वितरण किये जायेंगे। इधर नगर के विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनो के द्वारा अलग-अलग जगह पर किन्नरो का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। समाजसेविका याना खान के अनुसार आगामी 13 फरवरी को शाम 5 बजे क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, ब्लाॅक प्रमुख रेखा रावत, नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथलाल चैधरी, देवभूमि मीडिया क्लब, रामनगर के अध्यक्ष जितेन्द्र पपनै सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियो, अधिकारियो व मीडियाकर्मियो को सम्मानित किया जायेंगा।

 

 

 

 

 

https://youtu.be/j9haHuCV1lc

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *