तराई पश्चिमी के फ़ाटो पर्यटन ज़ोन में विभाग के कर्मचारियों पर परमिटों में धांधली का जिप्सी कारोबारियों ने लगाया आरोप

तराई पश्चिमी के फ़ाटो पर्यटन ज़ोन में विभाग के कर्मचारियों पर परमिटों में धांधली का जिप्सी कारोबारियों ने लगाया आरोप
Advertisements

तराई पश्चिमी के फ़ाटो पर्यटन ज़ोन में विभाग के कर्मचारियों पर परमिटों में धांधली का जिप्सी कारोबारियों ने लगाया आरोप

Ramnagar News : रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने पड़ने वाले फाटो पर्यटन ज़ोन (Tourism Zone) में जिप्सी चालकों व कारोबारियों ने गेट पर तैनात वनकर्मियों पर परमिट में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। बता दें कि रामनगर तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले फाटो पर्यटन ज़ोन इन दिनों सुर्खियों में है, इसका कारण है वहां पर पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाने वाले जिप्सी कारोबारियों ने गेट पर तैनात वन कर्मियों पर परमिटों में धांधली एवम एनियमितता का आरोप लगाया है।

वहीं जानकारी देते हुए जिप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहां कि फाटो पर्यटन गेट पर तैनात वन कर्मी जिप्सी कारोबारियों के साथ अभद्रता के साथ ही परमिटों में धांधली की जा रही है,और पैसे लेकर अतिरिक्त गाड़ियों को जोन में प्रवेश दिया जा रहा है,उसके साथ ही स्थानीय लोगो को भी सपोर्ट नही किया जा रहा है,प्रेम ने कहां कि हमारी मांग है कि गेट पर तैनात जो अधिकारी है जो परमिटों में धांधली के साथ ही अपनी मनमानी कर रहे है,

उनको वहां से हटाया जाए,उन्होंने कहाँ कि इस गेट में 50जिप्सियां सुबह की पाली में पर्यटकों को लेकर जाती है और 50 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाती है,पर इस ज़ोन में 50 से भी ज्यादा जिप्सियों को पैसे लेकर प्रवेश दिया जा रहा है,प्रेम ने कहां कि हम ये अनिमितायें बर्दाश्त नही करेंगे,इसको लेकर कारोबारियों ने ज्ञापन डीएफओ तराई पश्चिमी प्रकाश आर्या को सौंपा।

Advertisements

वही इस मामले में तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या ने कहां की इस वक़्त छुटियों की वजह से काफी क्राउड है,उन्होंने कहाँ अगर ऐसा मामला है तो इसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अपनी न्यूज़ वेबसाइट की ख़बरों के लिए संपर्क करें 7906990890

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *