Haldwani news : कमिश्नर की छापेमारी के बाद नींद से जागे RTO साहब दलालों के तोड़े अड्डे
अज़हर मलिक
हल्द्वानी : कुंभकरण की नींद में सोया हल्द्वानी RTO साहब अब नींद से जाग चुके हैं और अपना एक्शन ड्रामा दिखाना शुरू कर दिया है। आरटीओ कार्यालय की सीमा से लगी अस्थाई दुकानों को साहब ने हटवाना शुरू कर दिया है। और RTO साहब को याद आई के यह पार्किंग की व्यवस्था भी हो सकती है। क्योंकि RTO में आने वाले लोगो को पार्किंग की समस्या भी होती है।
और यह चमत्कार ईमानदार कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत दौर के बाद हुए है। वरना हल्द्वानी का आरटीआई तो राम भरोसे चल ही रहा था। आपको बताते चलें कि बीते देश के अंदर इमानदारी की मिसाल कायम करने वाले कुमाऊं कमिश्नर ने हल्द्वानी में स्थित आरटीओ कार्यालय में अचानक छापेमारी की छापेमारी के दौरान आरटीओ कार्यालय में काफी अनियमितताएं पाई गई थी।
और बाहर शराब की बोतले गंदगी के अंबार के साथ हल्द्वानी आरटीओ संदीप सैनी भी नदारद पाए गए, जिस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्पष्टीकरण मांगा। और इसी छापेमारी के बाद आरटीओ प्रशासन ने कार्यवाही की दीवार से लगी अस्थाई फड़ो को जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्यवाही की। फड़ो में काम करने वाले लोग आरटीओ कार्यवाही में दलालों के रूप में कार्य कर रहे थे।
https://youtu.be/YnMw0tqK8ms
वही इस सम्बंध में आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी का कहा कि कार्यालय की दीवार से लगे फड़ो को ध्वस्त कर दिया गया है। तथा उक्त जगह को पार्किंग के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे कार्यलय आने वाले लोगो को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।