रामनगर में एक खेत से संदिग्ध रूप में हैंड ग्रेनेड बम मिलने से मचा हड़कंप

Advertisements

रामनगर में एक खेत से संदिग्ध रूप में हैंड ग्रेनेड बम मिलने से मचा हड़कंप

Ramnagar News Grenade Bomb : शुक्रवार की देर शाम रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल मैं एक ग्रामीण के खेत में संदिग्ध हैंड ग्रेनेड बम (Grenade Bomb) मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी समीप में ही रहने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कोतवाली पुलिस को देते हुए बताया कि उनके पड़ोस में स्थित एक खेत के अंदर उस युवक खुदाई कर रहे थे

इसी बीच इन युवकों को खुदाई के दौरान एक हैंड ग्रेनेड नुमा बम मिलने से उनके होश उड़ गए जिसके बाद मौके पर कई ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाल अरुण कुमार सैनी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया बरामद हैंड ग्रेनेड बम खिलौना जैसा प्रतीत हो रहा है

लेकिन फिर भी सुरक्षा के लिहाज से इसे गड्ढे में ही दवा दिया गया है तथा विभाग में इससे संबंधित विशेषज्ञों को जानकारी दे दी गई है उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की टीम द्वारा बरामद संदिग्ध बम की जांच के बाद ही वास्तविकता पता चलेगी और तभी वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment