रामनगर विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा निकाली विशाल साइकिल रैली

रामनगर विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा निकाली विशाल साइकिल रैली
Advertisements

रामनगर विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा निकाली विशाल साइकिल रैली

Ramnagar News : रामनगर विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा मिशन लाइफ स्टाइल ऑफ इन्वायरमेंट (Life Style Of Environment) के तहत एक विशाल रैली रामनगर सीटीआर कार्यालय से निकाली गई । जो रानीखेत रोड होते हुए ग्राम ढिकुली पहुंची।रैली में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आव्हान पर लाइफ स्टाइल फ़ॉर इनवायरमेंट के तहत इस रैली को निकाला गया।

इसके साथ इस सीटीआर के अन्य क्षेत्रों में 17 सौ अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिनमें 35 सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ अपनी जीवन शैली को पर्यावरण के साथ ढालना है। इस दौरान रैली के माध्यम से लोंगो को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में भी जागरूक किया गया। व‌ अपील की है। कि कार्बेट नेशनल पार्क की‌ सीमा के अंतर्गत प्लास्टिक व कुंडा आदि न डाल‌कर हमारा सहयोग करें।इस अवसर पर ,कार्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) के निदेशक धीरज पांडे, दिगथं नायक उपनिदेशक अमित गवासीकोटी, पार्क वार्डन ,विजरानी रेंज अधिकारी ‌बिनदर‌पाल, शोध रेंज अधिकारी ललित आर्य,जीपसी एसोसिएशन अध्यक्ष गिरिश धशमाना, प्रेम सिंह, ‌विधायक दिवान सिंह विष्ट, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी,

 

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *