उत्तराखंड में नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा तेज
रामनगर में खेत से पकड़ी गई अफीम की अवैध फसल, एक गिरफ्तार
रामनगर (संवाददाता सलीम अहमद साहिल)।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रामनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार, 09 अप्रैल को रामनगर क्षेत्र के ग्राम पीपलसाना में पुलिस ने एक व्यक्ति को उसके खेत से अफीम की अवैध खेती करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। खेत से कुल 128 अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और एसओजी की संयुक्त टीम ने गांव में छापा मारा।
अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन (प्रभारी एएनटीएफ) और उपनिरीक्षक संजीत राठौर (प्रभारी एसओजी) कर रहे थे। मौके से जसवंत सिंह पुत्र भजन सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी पीपलसाना, हल्दूआ, थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान भविष्य में और तेज किया जाएगा। नैनीताल जनपद के अन्य थानों और चौकियों में भी स्कूली बच्चों को नशे से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
सिर्फ कार्रवाई नहीं, जागरूकता पर भी ज़ोर
पुलिस विभाग ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ अभियान के तहत युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने के साथ-साथ उन्हें खेल, शिक्षा और स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने का कार्य भी कर रहा है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारी:
उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन, संजीत राठौर, जोगा सिंह, सुरभि राणा, गौरव जोशी, दिनेश जोशी, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चन्दन नेगी, संतोष कुमार, राजेन्द्र जोशी, मनमोहन सिंह, अनिल चौधरी, सुरजीत सिंह, बृजमोहन बहुगुणा, महबूब आलम, धर्मेन्द्र सिंह, विजेन्द्र गौतम, संजय सिंह, हरीश मेहरा, गोविन्द कुमार, बृजेश कुमार, हरिकिशन, पुष्पेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र रावत, बलदेव आर्या, मनोज कुमार, योगेन्द्र सिंह, हेतराज सिंह, विपिन कुमार।