रामनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के खिलाफ कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर
Forest department : रामनगर में भाजपा के नगर अध्यक्ष मदन जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर रामनगर वन प्रभाग के अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली police को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने बताया कि वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कई स्थानों पर बिना हस्ताक्षर एवं बिना पत्रांक के नोटिस चस्पा कर भय का वातावरण बनाने के साथ ही अधिकारियों द्वारा सरकार की छवि को धूमिल करने का काम किया गया है, उन्होंने कहा कि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो नोटिस बिना हस्ताक्षर के चस्पा किए हैं वह पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि ऐसे में दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए तो वहीं उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर ऐसे अधिकारियों को निलंबित कराने की भी मांग करेंगे। मुकदमा दर्ज ना होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की बात कही है,वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि भाजपा नगर अध्यक्ष की तहरीर पर जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।