रामनगर: SC/ST एक्ट के तहत दर्ज मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त फावड़ा और ईंट बरामद
सलीम अहमद साहिल
रामनगर कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां SC/ST एक्ट के तहत पंजीकृत एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा और ईंट भी बरामद की है।
यह मामला दिनांक 16 मई 2025 को वादी मंगल सिंह पुत्र मेघराज सिंह, निवासी ग्राम पीपलसाना ललपुरी, पोस्ट RTC हेमपुर हल्दुआ, कोतवाली रामनगर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया था। वादी की शिकायत पर एफआईआर संख्या 172/25, धारा 3(1)(r), 3(1)(s), 2(v) SC/ST ACT तथा 109/351(2)/352 बी एन एस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को पुलिस ने इस केस में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है:
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. रघुवीर सिंह, पुत्र बाबूराम, निवासी नम्बरदार पुरी, पीरूमदारा, कोतवाली रामनगर, जिला नैनीताल
2. इन्द्रजीत सिंह, पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी नम्बरदार पुरी, पीरूमदारा, कोतवाली रामनगर, जिला नैनीताल
पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से घटना में प्रयोग हुआ फावड़ा और ईंट बरामद किए हैं, जो केस में महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में दर्ज किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में आगे की विवेचना जारी है और न्याय की प्रक्रिया के तहत अभियुक्तों को अदालत में प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
व0उ0नि0 मनोज नयाल
उ0नि0 सुनील धानिक
कांस्टेबल प्रयाग कुमार
कांस्टेबल कविन्द्र सिंह