भाषण प्रतियोगिता में जितेंद्र प्रथम

Advertisements

भाषण प्रतियोगिता में जितेंद्र प्रथम

मोहम्मद कैफ खान

 

Advertisements

रामनगर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में संस्कृत विभागीय परिषद् द्वारा भारत के जी20 की अध्यक्षता के उपलक्ष्य पर “एक धरती एक परिवार” के अन्तर्गत “वसुधैव कुटुम्बकम्” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.डी.सिंह व प्रो.जे.एस.नेगी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संस्कृत विभाग के प्रभारी डॉ.मूलचन्द्र शुक्ल ने भाषण प्रतियोगिता के विषय “वसुधैव कुटुम्बकम्”अर्थात् समस्त पृथिवी ही हमारा परिवार है पर अपना प्रास्ताविक उद्बोधन देते हुए

 

 

 

“अयं निज: परो वेति गणना लघुचेतसाम्,उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् एवं “सर्वे भवन्तु सुखिनः आदि संस्कृत की भावना को समाज के प्रत्येक जन को आत्मसात् कर परस्पर भाईचारे से रहने का संदेश दिया।प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.डी.सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में भारत सरकार के जी-20 की अध्यक्षता करने पर हर्ष व्यक्त कर उसके प्रतीक चिह्न “वसुधैव कुटुम्बकम्” पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज में अपने घर परिवार से लेकर समाज के अनेक स्तर तक विखंडन दृष्टिगोचर होने पर ही समस्त पृथ्वी ही हमारा परिवार है

 

 

 

 

 

,इस भावना को समाज में प्रचारित, प्रसारित तथा परस्पर आत्मसात् करने की आवश्यकता है । इसमें निर्णायक के रूप में रसायन विभागाध्यक्ष प्रो.जे.एस.नेगी एवं योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी रहे।प्रतियोगिता में जीतेन्द्र सिंह रावत को प्रथम,वेद प्रकाश जोशी को द्वितीय एवं इरमनाज को तृतीय स्थान तथा भानु वर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।प्रतियोगिता में अनेक विषयों/संकायों के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।अन्त में डॉ.मूलचन्द्र शुक्ल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *