सैलानियों ओर स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए रामनगर वन विभाग अलर्ट

Advertisements

सैलानियों ओर स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए रामनगर वन विभाग अलर्ट।

 

Ramnagar news : रामनगर वन्यजीवों की बड़ी संख्या के लिए जाना जाता है इसके साथ ही रामनगर में स्थित रामनगर डिविजन ओर डिवीजन से सटा कॉर्बेट नेशनल पार्क वन्यजीव और मानव संघर्ष को लेकर भी सुर्खियों में रहता है।

Advertisements

 

 

 

साथ ही देश-विदेश से लाखों की संख्या में सैलानी भी रामनगर का रूख करते हैं और स्थानीय लोग भी कॉर्बेट नेशनल पार्क ओर रामनगर डिवीजन से सटी रोड पर आवाजाही करते हैं सैलानी और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए रामनगर डिविजन अब अलर्ट नजर आ रहा है यही कारण है कि रामनगर डिविजन ओर से गुजरने वाली रोड़ों के किनारे झाड़ियां को सफाई हो रही हैं। वन्यजीव अपने चारे की तलाश में आवादी का रुख ना करे और वन्यजीवों को पर्याप्त चारा उपलब्ध कराने लिए एक तरफ नए प्लांटेशन लगाए जा रहे हैं तो तो दूसरी ओर लगातार रोड सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे कि एक तरफ इन रास्तों पर आवाज ही करने वाले लोगों की सुरक्षा होगी इसके साथ ही प्लांटेशन में लगाए गए पेड़ पौधे और घास से जंगल में रहने वाले वन्यजीवो को भी भरपूर चार मिलेगा। विगत कुछ बर्षो में आमदण्डा , गर्जिया, धनगढ़ी नाले के आस पास वन्यजीव मानव संघर्ष की घटनाएं देखी गई हैं। ये क्षेत्र टाईगर की चहल कदमी के लिए भी जाने जाते हैं यही कारण हैं।

 

 

 

यहाँ वन्यजीव मानव संघर्ष देखा जाता हैं। वन विभाग समय समय पर ग्रामीणों के बीच जाकर वन्यजीव मानव संघर्ष को कम करने के लिए नये नये अभियान भी चलाता है। इस संघर्ष में जान चाहे वन्यजीव की जाय या मानव की दोनों ही अपूर्णीय क्षति होती हैं जिसकी भरपाई करना सम्भव नही होता हैं। कई घटाने ऐसी भी सामने आई कि रोडो के किनारे घनी झाड़ियों में अपने शिकार के लिए घात लगाए बैठे तेंदुए या फिर वाघ ने अपने घरों को जा रहे ग्रामीणों पर भी हमला करके अपना निवाला बना लिया हैं।

 

 

में ऐसी ही घटनाओं को कम करने के उद्देश्यों को लेकर रामनगर डिवीजन का वन विभाग अब आर्ट नजर आ रहा हैं रोडो की सफाई अभियान अब जोरो से चल रहा है अब देखने वाली बात ये होगी कि ये अभियान कितना कारगर साबित होता हैं।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *