घर से मिला 9 फुट से लंबा अधिक किंग कोबरा

Advertisements

घर से मिला 9 फुट से लंबा अधिक किंग कोबरा

 मोहम्मद कैफ खान

रामनगर : रामनगर के ग्राम सवाल्दे पूर्व में एक घर के अंदर 9 फुट से अधिक लंबा किंग कोबरा घुसने से घर मैं रह रहे परिवार में हड़कंप मच गया। वही सांवलदे निवासी पप्पी अहमद द्वारा सर्प विशेषज्ञ तालिब हुसैन को तत्काल फोन कर बुलाया गया। मौके पर पहुंचे तालिब हुसैन के द्वारा उसे घर में तलाश किया। तथा वह सांप घर के एक गड्ढे में बैठा पाया गया। जिसको तालिब हुसैन द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। रामनगर में लंबे समय से सांपों के संरक्षण को लेकर कार्य कर रहे। तालिब हुसैन द्वारा घरों से कई विषैले प्रजातियों के सांपों को रेस्क्यू किया गया हैं । तथा अधिकारियों की मौजूदगी में उन सांपों को सुरक्षित जंगल में आजाद करने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं सर्प विशेषज्ञ तालिब हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया की। यह सांप किंग कोबरा प्रजाति का है। और 9 फुट से अधिक लंबा है। जिनका भोजन अन्य जहरीले सांप होते हैं। जिसकी तलाश में यह यहां तक पहुंच गया। वहीं तालिब हुसैन ने बताया कि यदि कहीं भी कोई सांप पाया जाता है। तो उसकी सुचना तत्काल कि जाए। और उन्होंने यह भी बताया कि सांप को मारा ना जाए। वही इस सांप को आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment