कोतवाल अरुण कुमार सैनी को ‘जागरण शौर्य सम्मान’, कुमाऊं आईजी व एसएसपी ने किया सम्मानित। कुशल नेतृत्व ने दिलाया सम्मान
सलीम अहमद साहिल
नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्रवासीयो और रामनगर पुलिस के लिए यह क्षण गर्व से भरा है। उत्तराखण्ड मित्र पुलिस की कार्यशैली को मजबूती प्रदान करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जिस जिम्मेदारी, दृढ़ता और निष्ठा के साथ रामनगर कोतवाली में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है, वह अपने आप में एक मिसाल बन चुका है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। रामनगर में पदभार संभालते ही उन्होंने नशे के खिलाफ जो निर्णायक जंग छेड़ी, उससे अपराधियों की कमर टूट गई है। कच्ची और अंग्रेजी अवैध शराब हो या स्मैक, गांजा और चरस के खिलाफ अरुण सैनी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर नशे के काले कारोबार की रीढ़ तोड़ने का काम किया है।
इतना ही नहीं, रामनगर की फिजाओं को जहरीला बनाने वाले तमाम नशा तस्कर और आपराधिक तत्व आज जेल की सलाखों के पीछे हैं। और जो पुलिस के शिकंजे से बाहर है वो भूमिगत हो चुके हैं। न्यायालय से फरार चल रहे अपराधियों को भी खोजकर जेल की कालकोठरी तक पहुंचाने में कोतवाल अरुण सैनी और उनकी टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
कोतवाली रामनगर की पुलिस टीम ने अरुण सैनी के नेतृत्व में न केवल नशा तस्करी पर नकेल कसी, बल्कि समग्र अपराध नियंत्रण के हर पहलू पर सशक्त कार्यवाही कर यह साबित कर दिया कि मित्र पुलिस का मतलब सिर्फ सहयोग नहीं, बल्कि कठोर अनुशासन और जनहित में सक्रियता भी है।
जनता के बीच बढ़ते विश्वास और अपराधियों के घटते हौसलों ने यह दर्शा दिया है कि उत्तराखण्ड पुलिस अब सिर्फ कानून की रक्षक नहीं, बल्कि समाज के लिए उम्मीद की एक मजबूत दीवार बन चुकी है।
इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोतवाल अरुण कुमार सैनी को ‘जागरण शौर्य सम्मान’ से नवाजा गया। कुमाऊं परिक्षेत्र की आईजी रिद्धिम अग्रवाल और नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा (IPS) ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान कर पुलिस महकमे का मनोबल और ऊंचा किया।
इस सम्मान के साथ ही एक संदेश भी गया है। अगर पुलिस कर्मी ईमानदारी, साहस और समर्पण के साथ कार्य करें, तो कोई भी अपराधी पुलिस के साये से बच नहीं सकता। कोतवाल अरुण कुमार सैनी की कार्यशैली, उनकी नेतृत्व क्षमता और अपराध के खिलाफ उनका संघर्ष उत्तराखण्ड मित्र पुलिस की साख को और ऊंचाई देता है।
अरुण कुमार सैनी कोतवाल रामनगर और उनके नेतृत्व मे पुलिस टीम के इस अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नशे के सौदागर और अपराधी अब सुरक्षित नहीं कानून का शिकंजा और मित्र पुलिस की नजर हर मोर्चे पर तैयार है।