वन विभाग की चक्रव्यूह रचना को नही भेद पाय माफ़िया हुई बड़ी कार्यवाही
सलीम अहमद साहिल / अज़हर मलिक
Forest department Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य अपनी टीम के साथ अवैध खनन माफियाओं की गतिविधियों पर नजर जमाये हुए थे और खनन माफिया इस बात से बेखनर होकर जैसे ही दाबका ओर कोशी नदी में अवैध खनन के मंसूबो को कामयाब करने की हसरत लिए अपने बहनों के साथ नदियों में घुसे तो प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार उप प्रभागीय वनाधिकारी संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र प्रसाद डिमरी रामनगर रेंज बैलपडाव, बन्नाखेड़ा रेंज ओर वन सुरक्षा बल स्टाफ के साथ एक ऐसा चक्रव्यूह रचा की खनन माफिया जब तक उस चक्रव्यूह को तोड़ने की सोचते तब तक संदीप गिरी के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने फिल्मी अंदाज में दाबका और कोशी नदी में छापा मार कर चार ट्रेक्टर, एक डम्पर ओर खनन माफियाओं के लिए रेकी करने वाले उनके गुर्गों की एक बाइक को अपने कब्जे में लेकर रामनगर ओर बन्नाखेड़ा वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया है। प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य के द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से खनन माफियाओं में बौखलाहट दिखाई दे रही है। मिलीजानकारी के अनुसार खनन माफिया सफेदपोश नेताओ के दरबाजे भी खटखटा रहे हैं लेकिन इस कार्यवाही से कोई राहत मिलने की उमीद खनन माफियाओं को नजर नही आ रही है।

___________________________________________
