1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है हल्द्वानी में जादूगर अजूबा का शुभारंभ
हल्द्वानी : हल्द्वानी में होने वाले जादूगर अजूबा 1 सितंबर से शुरु होने वाला है जिसमें बच्चों के लिए काफी आकर्षक रहेगा जादू में एक सादे पेपर द्वारा नोट बनाए जाएंगे रुमाल के द्वारा तिरंगा बनाया जाएगा वहीं आयोजन करता ने बताया।
कि यह जादूगर का शो प्रतिदिन 2 शो दिखाया जाएगा जादूगर अजूबा का कार्यक्रम 1 महीने तक चलेगा यह कार्यक्रम रामपुर रोड किस्टल बैंकट हॉल में किया जा रहा है यह जादूगर अजूबा 8 साल बाद फिर हल्द्वानी में आया है इस बार कुछ खास देखने को मिलेगा