मानसून की तबाही: हल्द्वानी में कार नहर में गिरी, एक बच्चे समेत 4 की मौत
हल्द्वानी में मानसून की पहली दस्तक ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं एक बड़ा दर्दनाक हादसा भी अपने साथ लेकर आई। सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। इस बीच रामपुर रोड से मंडी बाईपास को जोड़ने वाले लिंक रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक कार फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी और पानी के तेज बहाव में बहने लगी। स्थानीय लोगों ने जब हादसा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नहर में डूबी कार से सातों सवारों को बाहर निकाला गया। लेकिन जब तक रेस्क्यू किया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एसपी सिटी ने पुष्टि की कि इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में मृतकों के परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां कोहराम मच गया। कई लोग रोते-बिलखते हुए बेसुध हो गए। चश्मदीदों ने बताया कि सड़क पर कोई सुरक्षा बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड नहीं था और बारिश के चलते विजिबिलिटी भी बेहद कम थी। इसी वजह से हादसा और भयावह हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने नगर निगम और सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि नहर के किनारे कोई सुरक्षा इंतज़ाम नहीं थे, जबकि हर मानसून में यहां जलभराव होता है और खतरा बना रहता है। पूरे शहर में बारिश के कारण टीपी नगर, काठगोदाम रोड, मंडी बाईपास और रामपुर रोड जैसे इलाकों में भारी जलभराव है जिससे ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह हादसा एक बार फिर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़ा कर गया है। क्या हर बार हम किसी मासूम की जान जाने के बाद ही जागेंगे? या अब प्रशासन समय रहते सबक लेगा
?