ड्रग फ्री देवभूमि की ओर नैनीताल पुलिस का निर्णायक प्रहार
सलीम अहमद साहिल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मिशन “ड्रग फ्री उत्तराखण्ड 2025” को साकार करने की दिशा में नैनीताल पुलिस लगातार एक के बाद एक निर्णायक वार कर रही है। जिले के नए पुलिस कप्तान डॉ० मंजूनाथ टि०सी० के निर्देश के क्रम में डॉ जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली अमित कुमार के पर्यवेक्षण में तथा जगदीप नेगी थाना अध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व के साथ ही मनोज कत्याल अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं सुमित पांडे पुलिस क्षेत्राधिकार रामनगर के पर्यवेक्षण में तथा सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीमो के एक्शन मोड ने नशे के सौदागरों की नींद उड़ा दी है। अब पुलिस का हर थाना और कोतवाली नशा माफियाओं के लिए खौफ का पर्याय बन चुका है।

इसी क्रम में मुक्तेश्वर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 02 अभियुक्तगणों को 758 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोच लिया।
अभियुक्त –
1️⃣ प्रताप सिह पुत्र जमन सिह, निवासी ग्राम बैरोली, मौना, थाना भवाली
2️⃣ श्यामलाल पुत्र भवानी राम, निवासी ग्राम चापड़, मौना, थाना भवाली
दोनों अभियुक्तों के कब्जे से क्रमशः 433.5 ग्राम व 324.5 ग्राम चरस बरामद हुई।
इस सम्बन्ध में थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा मु0अ0सं0 24/2025, धारा 8/20 NDPS ACT में दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम:
उ0नि0 मनीषा सिह, हे0कानि0 (039) नापु0 जीवननाथ, कानि0 (274) नापु0 अशोक कुमार, हो0गा0 मदन चन्द्र
वहीं दूसरी ओर, कोतवाली रामनगर पुलिस ने भी नशे के तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक और सफलता अर्जित की है।
मालधन चौड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को 104.55 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त –
सुरेन्द्र S/o स्व0 बलवान सिंह R/O ग्राम व पो0 सिसाना थाना खरखोदा जिला सोनीपत (हरियाणा), हाल नि0 मालधन नं0 7 आनंद नगर मालधन चौड़ थाना रामनगर
अभियुक्त को गोपाल नगर ढेला नदी पुल के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने से गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना रामनगर में एफ0आई0आर0 नं0 391/25 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत की गई है।
गिरफ्तारी टीम:
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, कानि0 विपिन शर्मा, कानि0 गोविन्द सिंह।
डॉ० मंजूनाथ टी०सी०, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद है। नशे की तस्करी की जड़ों को पूरी तरह उखाड़ फेंकना।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मादक पदार्थों की हर एक खेप को जड़ से खत्म करें, नशा तस्करी की हर कड़ी तोड़ें और तस्करों को कानून के शिकंजे में लाएं।
परिणामस्वरूप पूरे जनपद में ‘ड्रग फ्री देवभूमि मिशन’ को नई गति मिल रही है।
नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
अब हर नशे का सौदागर जान चुका है कि मंजूनाथ टच का मतलब है। सीधा कानून की कालकोठरी तक का रास्ता।