उत्तराखंड: ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में नैनीताल पुलिस की धमाकेदार कार्रवाई, 210 नशीले इंजेक्शन और 44 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Advertisements

उत्तराखंड: ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में नैनीताल पुलिस की धमाकेदार कार्रवाई, 210 नशीले इंजेक्शन और 44 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

                    सलीम अहमद साहिल

 

Advertisements

हल्द्वानी/रामनगर, 03 नवंबर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षी ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ मुहिम को पुख्ता धार देने में नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों पर कड़ा हंटर चलाया है। SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देशों और SP हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन में एसओजी व स्थानीय थाना टीमों की संयुक्त मुहिम ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 210 नशीले इंजेक्शन और 44.26 किलोग्राम गांजा बरामद कर तीन खतरनाक तस्करों को धर दबोचा। नशे की इस काली सौदागरी में इस्तेमाल दो वाहनों को भी सीज कर पुलिस ने तस्करों की कमर तोड़ दी है।

 

 

मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में नैनीताल पुलिस की यह कार्रवाई देवभूमि को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है। SSP मंजुनाथ टीसी ने साफ कहा, “नशे के खिलाफ कोई समझौता नहीं। देवभूमि को ड्रग फ्री बनाने तक हमारी मुहिम जारी रहेगी।”

लालकुआं में इंजेक्शन तस्करों का पर्दाफाश

क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा व प्रभारी एसओजी राजेश जोशी के नेतृत्व में चल रही चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर पर पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोचा। तलाशी में उनके कब्जे से 105 बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन और 105 एविल इंजेक्शन बरामद हुए। दोनों तस्कर हल्द्वानी के रहने वाले हैं:

मनोज कश्यप, पुत्र स्व. ओमकार कश्यप, निवासी हरिपुर पूर्णानंद, थाना हल्द्वानी।

धर्मेंद्र मौर्या, पुत्र नन्हे लाल मौर्या, निवासी गोल्डन फर्नीचर चौधरी कॉलोनी, हल्द्वानी।

आरोपियों के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है। मामले में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम: वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक सिंह विष्ट, उप निरीक्षक अंजू यादव, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, कांस्टेबल आनंद पुरी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट (एसओजी) और कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा (एसओजी)।

रामनगर में गांजे की बड़ी खेप जब्त

इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सुमित पांडेय के दिशानिर्देशन और प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में 44.26 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज करने के साथ पुलिस ने सप्लाई चेन पर भी शिकंजा कसा है।

SSP मंजुनाथ टीसी ने टीमों की तारीफ करते हुए कहा, “यह कार्रवाई न केवल नशे के कारोबार पर चोट है, बल्कि युवा पीढ़ी को बचाने की दिशा में ठोस कदम है।” पुलिस अब इन गिरफ्तारियों से मिले सुरागों के आधार पर बड़े नेटवर्क तक पहुंचने की तैयारी में है।

मुख्यमंत्री की ड्रग फ्री देवभूमि मुहिम अब रफ्तार पकड़ रही है। नैनीताल पुलिस की यह सख्ती नशे के सौदागरों के लिए खतरे की घंटी बन गई है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *