NSUI रामनगर ने की CBI जाँच की माँग
मौहम्मद कैफ खान
राममगर NSUI द्वारा कल देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर की गईं बर्बरता के विरोध में महाविद्यालय के सामने उत्तराखंड की धामी सरकार का पुतला दहन किया।
अमरजोत सिंह का कहना है कि जिस तरह उत्तराखंड में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर बेचे जा रहे हैं उसे देखकर लगता है कि सरकार इसमें कही न कही खुद शामिल हो, हमारी माँग तब तक नही रुकेगी जब तक सरकार CBI जाँच के आदेश नही दे देती आंदोलन नही रुकने वाला, इसलिए युवाओं की एकमात्र माँग है सभी धांधली परीक्षाओं की CBI जाँच होनी चाहिए।
पुतला दहन करने वालों में छात्र संघ सचिव धीरज रावत, उपसचिव अमन सिंह बिष्ट, ललित कडाकोटी मनोज नेगी, अंकित नेगी, रोहित नेगी, यशपाल सक्सेना, आशीष नेगी, चेतन पन्त, योगेश बसनाल, मुकेश सिंह, भानू जोशी, विशाल रावत, जीवन अधिकारी, दीपू बिष्ट, मयंक नैनवाल, प्रवीण रावत, मोहम्मद मुजीब, राहुल नेगी आदि छात्र मौजूद रहे।