महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई छात्र-छात्राओं को शपथ
मौहम्मद कैफ खान
रामनगर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में आज दिनांक 25 जनवरी 2023 को 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषयवस्तु ‘Nothing like voting,I vote for Sure’ रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने किया।उन्होंने सशक्त लोकतन्त्र के निर्माण में मतदाताओं की भूमिका को विद्यार्थियों को बताया।
इसके बाद प्राचार्य प्रो.पाण्डे द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित समस्त छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। कैंपस एम्बेसेडर डॉ.डी.एन.जोशी ने छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने के लिए पात्रता हेतु आवश्यक दस्तावेजों,आयु व प्रक्रिया को समझाया तथा ऑनलाइन आवेदन हेतु NVSP पोर्टल की जानकारी प्रदान की।डॉ.सुमन कुमार व डॉ.भूपेश पन्त ने विचार व्यक्त किए।दिव्यांग आइकॉन बी.एड.प्राध्यापक डॉ.अजय कुमार ने लोकतन्त्र में मतदान के महत्व को बताया उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में भी प्रकाश डाला।
महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।कार्यक्रम में बीएड छात्रा भाविनी पाण्डे व कविता ने मतदाता जागरूकता हेतु कविता पाठ किया। दीप्ति ने भाषण प्रस्तुत किया।बीएड विभाग के विद्यार्थियों द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत हेतु’अब है मेरे वोट की बारी’ नाटक का अभिनय किया गया जिसे सभी ने अत्यंत सराहा गया।विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता सम्बन्धी पोस्टरों का प्रदर्शन किया।क्रीड़ा प्रभारी डॉ.योगेश चन्द्र,डॉ.हिमावती पन्त,डॉ.विनीता विश्वकर्मा, हेमा पन्त व प्रशिक्षक अजय सिंह का विशेष सहयोग रहा।विभाग प्रभारी डॉ.संगीता कुमारी ने सभी का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।मंच संचालन छात्र अंशुल रावत ने किया।
भुवन सिंह डंगवाल (पूर्व सैनिक)
सचिव पूर्व सैनिक संगठन रामनगर सभासद नगरपालिका रामनगर की ओर से 74वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं