जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर हल्द्वानी में वार्डवार जन सुविधा शिविर, जनता की समस्याओं का मौके पर हो रहा समाधान।
सलीम अहमद साहिल
जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित हो रहे शिविरों में बिजली, पानी, राशन कार्ड और विवाह पंजीकरण जैसी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो रहा है।
जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में लगातार वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुँचाना है।
गुरुवार 28 अगस्त को नगर निगम के दो वार्डों में शिविर आयोजित किए गए। वार्ड संख्या 37 के लिए कालिका मंदिर चोपुला तथा वार्ड संख्या 38 के लिए लक्ष्मी गार्डन वेंकेट हॉल में शिविर लगाए गए। इन शिविरों में क्षेत्रीय जनता ने बिजली कटौती, स्ट्रीट लाइट लगाने, पेयजल आपूर्ति, नए कनेक्शन, राशन कार्ड में नाम जोड़े जाने व नए कार्ड बनाए जाने जैसी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
अधिकारियों ने शिकायतों को मौके पर सुना और तत्काल निस्तारण की कार्यवाही की। शिविरों में 40 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए, जबकि स्ट्रीट लाइट से संबंधित 13 शिकायतों पर आवश्यक निर्देश दिए गए। पूर्ति विभाग को 27 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें राशन कार्ड से नाम हटाने व नए कार्ड जारी करने के मामले प्रमुख रहे। इसके अलावा, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के तहत विवाह पंजीकरण के 12 आवेदन भी दर्ज किए गए।
शिविरों में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी. के. भट्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं वार्ड 37 की पार्षद विद्या देवी और वार्ड 38 के पार्षद मनोज भट्ट ने भी लोगों की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुँचाया।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि शुक्रवार 29 अगस्त को वार्ड संख्या 35 में पार्षद कार्यालय और वार्ड संख्या 36 में अम्बेडकर पार्क दमूवाढ़ूंगा में जन सुविधा शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने अपील की है कि क्षेत्रीय जनता अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में शामिल होकर इनका लाभ उठाए।
जिलाधिकारी के निर्देशन में लग रहे ये लगातार जन सुविधा शिविर आम जनता के लिए बड़ी राहत साबित हो रहे हैं। शिकायतों का मौके पर निस्तारण होने से लोगों का विश्वास प्रशासन पर और मजबूत हो रहा है।