रामनगर में चला ऑपरेशन सैनिटाइज, पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त अभियान में की बड़ी कार्रवाई, अपराधों की रोकथाम को मिली मजबूती

Advertisements

रामनगर में चला ऑपरेशन सैनिटाइज, पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त अभियान में की बड़ी कार्रवाई, अपराधों की रोकथाम को मिली मजबूती

 

संवाददाता: सलीम अहमद साहिल 

Advertisements

रामनगर, उत्तराखण्ड : जनपद नैनीताल में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर लगातार ऑपरेशन सैनिटाइज अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को रामनगर क्षेत्र में एक व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस, प्रशासन और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों ने कानून तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाई।

 

दो सेक्टरों में चला तलाशी अभियान, 5 टीमों का गठन

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे और तहसीलदार मनीषा मारकाना के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ने पूरे क्षेत्र को दो सेक्टरों में बाँटकर 5 टीमें बनाई। इन टीमों में पुलिस के साथ-साथ IRB और CAPF बल के अधिकारी एवं जवान शामिल रहे।

 

रेलवे पड़ाव से गुलरघट्टी तक चला सघन सत्यापन रेलवे पड़ाव, खताड़ी, गुलरघट्टी, फौजी कॉलोनी, कार्बेट कॉलोनी, तेलीपुरा और अन्य संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग और सत्यापन किया गया। इस दौरान 300 से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

 

12 मकान मालिकों पर 10-10 हजार के चालान, पुलिस एक्ट में 38 पर कार्रवाई सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले 50 मकान मालिकों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की गई। 12 मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपए के कोर्ट चालान के तहत कुल 1.20 लाख रुपये जुर्माना किया गया। वहीं 38 अन्य लोगों पर धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 10,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

 

वाहन चालकों पर भी चला डंडा

अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर भी सख्ती दिखाई गई। 5 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें से 4 को सीज कर लिया गया।

 

जनपद पुलिस की नागरिकों से अपील जनपद पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों और मजदूरों का समय से सत्यापन कराएं और बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के उपयोग में नियमों का पालन करें, ताकि अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनी रहे।

 

रामनगर में चला यह ऑपरेशन न केवल अपराधियों पर दबाव बनाने में सफल रहा, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई। यह कार्रवाई रामनगर पुलिस की सक्रियता और बेहतर कानून व्यवस्था का सशक्त उदाहरण है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *