राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के संबंध में कार्यशाला का आयोजन
रामनगर : पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के कैरियर कॉउंसलिंग सेल द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन आई. टी. आई. मालधन के सहयोग से किया गया। राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसका शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भारत में प्रशिक्षुता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 19 अगस्त 2016 को किया गया। इस योजना ने पूर्व में चल रही प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना के स्थान पर लागू किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम. सी. पांडे द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने आने वाले भविष्य में रोजगार के लिए आवश्यक तकनीकी शिक्षा के विषय में जानकारी दी। चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पंत ने प्राचीन एवं नवीन शिक्षा एवं रोजगार में अंतर पर जानकारी साझा की। विषय विशेषज्ञ श्री दीवान सिंह राणा अनुदेशक आई. टी. आई. मालधन ने विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न कोर्सों जैसे – फिटर, विद्युतकार, कोपा, कंप्यूटर अनुरक्षक, ए. सी. व रेफ्रिजरेटर सर्विसिंग, बी. एड के विद्यार्थियों के लिए बी. एड के साथ साथ एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा होने पर देश के विभिन्न आई.टी.आई. में उनके लिए अध्यापन की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।कार्यशाला में कैरियर कॉउंसलिंग सेल के सदस्य डॉ. प्रकाश सिंह बिष्ट द्वारा National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और बताया कि कैसे एक प्रशिक्षु उपयुक्त पोर्टल पर स्वयं को रजिस्टर्ड कर, अपने कौशल में विकास कर आय अर्जन का साधन सृजित कर सकता है।कार्यशाला संयोजक डॉ. दीपक खाती ने उपयुक्त योजना के दोनों घटकों प्रथम- योजना के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को दिए जाने वाले वजीफे एवं दिर्तीय भारत सरकार द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण प्रदाताओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई।कार्यशाला में महाविद्यालय के समारोहक डॉ. डी. एन. जोशी द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यशाला में डॉ. सुमन कुमार, डॉ. पी.सी. पालीवाल, डॉ. हेम चंद्र भट्ट, डॉ. भूपेश पंत के साथ-साथ विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।