रिसोर्ट की बुनियाद में दफन नियम कानून जिम्मेदारो को स्वामियों की चुनौती
अज़हर मालिक / सलीम अहमद साहिल
उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में इन दिनों जमकर रिजॉर्ट तैयार किया जा रहे हैं, और इन रिसोर्ट की बुनियाद ही नियम कानून को दफ़न करके रखी जा रही हैं। जिम्मेदार अधिकारियों ने चलानी कार्रवाई कर निर्माणाधीन रिजॉर्ट पर कार्रवाई भी की है।
लेकिन होटल स्वामियों को इस कार्रवाई से कोई भी फर्क पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। स्थिति जस की तस बनी हुई है और काम लागतार चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को चुनौती देते हुए नज़र आ रहे हैं आप हम पर जुर्माना लगाओ हम पर फर्क नहीं करता। जैसी स्थिति साफ नजर आ रही है।
मामला रामनगर के नाथुरपुर छोई क्षेत्र रोड पर स्थित एक रिसोर्ट है जहां जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कार्रवाई की गई थी उसके बावजूद भी जिस वजह से जुर्माना लगा था वह काम बराबर चलता हुआ दिखाई दे रहा है।
इतना ही नहीं कुछ रिजॉर्ट आज भी क्षेत्र में तैयार हो रहे हैं जानकारों की माने तो जिम्मेदार अधिकारियों की कलम व्यवस्था हैं। जानकारी उसके अनुसार क्षेत्र में लगभग दर्जन के करीब नए रिजॉर्ट तैयार हो रहे हैं। जिस पर हर फलदार पेड़ों को काटकर रिसोर्ट की बुनियाद रखी जा रही है इतना ही नहीं इस बुनियाद की क्षमता से अधिक बेसमेंट के लिए खुदाई को गई है। रिसोर्ट बनाने के नियमों की तो बात क्या ही की जाए बुनियादी कानून को ठेंगा दिखाने के लिए ही काफी है।