उत्तराखंड की वादियों में नशे का ज़हर घोलने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई
सलीम अहमद साहिल
उत्तराखंड की शांत वादियों में नशे का ज़हर घोलने वाले सौदागरों के दिन अब लद चुके हैं। नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नशे के सौदागरों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (क्राइम) जगदीश चंद्र के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
इस टीम ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक आसिफ खान के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त संजय सिंह बिष्ट (पुत्र जगत सिंह बिष्ट, निवासी भूमियाधर, थाना तल्लीताल, जनपद नैनीताल) को 7.18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी रामगढ़ रोड, घोड़ाखाल चाय बागान विश्राम गृह, श्यामखेत से की गई। अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली भवाली में एफआईआर नंबर-05/25, धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड पुलिस का यह अभियान दिखाता है कि नशे के सौदागरों के लिए अब कोई राहत नहीं है। प्रशासन की सख्ती के बाद अब नशे का कारोबार करने वालों को या तो अपनी हरकतें छोड़नी होंगी या फिर सलाखों के पीछे जाना होगा।
पुलिस की टीम, जिसने कार्रवाई को अंजाम दिया:
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक आसिफ खान
2. कांस्टेबल बहादुर सिंह रावत
3. कांस्टेबल आनंद सिंह
4. कांस्टेबल चालक हिमांशु जोशी