रामनगर में पुलिस ने नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

rally against drugs
Advertisements

रामनगर में पुलिस ने नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

रामनगर : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स पखवाड़ा जागरूकता दिवस कार्यक्रम के तहत रविवार को रामनगर कोतवाली पुलिस ने भी नगर में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकालकर युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर एक समाज सेवी संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए कलाकारों ने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने की अपील की रामनगर कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि जनपद नैनीताल में यह अभियान 12 से 26 जून तक चलाया जाएगा और उन्होंने बताया कि अभियान के माध्यम से जो तेजी के साथ युवा पीढ़ी नशे में प्रवेश कर रही है उसे रोकने का संदेश दिया गया उन्होंने बताया कि रामनगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा है तथा कई नशे के सौदागरों को अब तक जेल की सलाखों के पीछे भी भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है और पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा

Police took out awareness rally against drugs in Ramnagar

Ramnagar: Under the International Drugs Fortnight Awareness Day program, on Sunday, the Ramnagar Kotwali police also took out an awareness rally against drugs in the city and advised the youth to stay away from drugs. Giving information about the ill-effects of drugs through drama, the artists appealed to the young generation to stay away from drugs. Ramnagar Kotwali’s SSI Anees Ahmed said that this campaign will be run in Nainital district from June 12 to 26 and he Told that through the campaign the message was given to stop the rapid entry of the young generation into drugs. He said that the Ramnagar Police has been campaigning against drugs for a long time and many drug peddlers have been jailed till now. Action has been taken to send them behind bars as well and this campaign against drugs by the police will continue.

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *