नशे के विरुद्ध चलाया गया जन जागरूक हस्ताक्षर अभियान
मौहम्मद कैफ खान
रामनगर नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा नशे के कारण बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, बढ़ते अपराध ,बढ़ती दुर्घटनाओं , नशा मुक्त -अपराध मुक्त रामनगर- उत्तराखंड के संकल्प को लेकर कोसी बैराज स्थित पुलिस चौकी के पास जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए हस्ताक्षर किये । लोगों ने आयोजन समिति के अभियान की सराहना की।
नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सांय 4बजे से 6 बजे तक कोसी बैराज स्थित पुलिस चौकी के पास नशे के खिलाफ जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी करते हुए हस्ताक्षर किए तथा अपनी पीणा से भी अवगत कराया।महिलाओं एवं लोगों का कहना था गली- मोहल्लों में अवैध एवं प्रतिबंधित नशा खुलेआम बिकने से जहां बच्चे बिगड़ रहे हैं, वहीं झगड़े फसाद ,अपराध बढ़ रहे हैं ।लोगों ने गली मोहल्ले में इस तरह के अभियान को चलाने की बात कही ।लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। लोगों का कहना था पुलिस सब जानती है ,कई पुलिसकर्मियों की उनसे मिलीभगत है, नशा बेचने वालों के साथ उनका उठना बैठना है ऐसे में क्या उम्मीद करें।
सांय 4से 6 बजे तक चले 2 घंटे की अभियान में 271 लोगों ने हस्ताक्षर किते तथा इस अभियान को सराहा।
इस अवसर पर नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी, विभिन्न जन संगठनों से जुड़े मनमोहन अग्रवाल,ललिता रावत, ,जीवन सत्यवली, तुलसी छिम्बाल, लालमणि ,किरण आर्य , गोपाल असनोडा़, एडवोकेट विक्रम सिंह मवाड़ी, रवि पछास,हरमिंदर सिंह आनंद, सुनील पर्नवाल, गणेश पंत, लालता श्रीवास्तव, कपिल शर्मा , रेवी राम सरस्वती जोशी ,कौशल्या, पान सिंह नेगी ,मीका शान ए पंजाब आदि मौजूद थे।
17 फरवरी 2023 शुक्रवार को बिजरानी गेट आमडंडा में चलेगा जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान।
नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति द्वारा आगामी 17 फरवरी 2023 शुक्रवार को बिजरानी गेट आमडंडा में जन जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी ने बताया कि नशा मुक्त -अपराध मुक्त रामनगर, उत्तराखंड अभियान पूरे साल भर चलेगा तथा हर माह के आखिरी सप्ताह में जनता द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।