Ramnagar news : 20-20 क्रिकेट मैच में रामनगर पुलिस टीम ने देवभूमि मीडिया क्लब को 5 विकेट से दी शिकस्त
मौहम्मद कैफ खान
रामनगर 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर एम०पी०इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में देवभूमि मीडिया क्लब (रजि.)व रामनगर पुलिस टीम के मध्य एक सदभावना ट्वेंटी -20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया , टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवभूमि मीडिया क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रनों का विशाल स्कोर बनाया , मो०कैफ़ खान ने सर्वाधिक 81 व बबलू चंद्रा ने 40 रनों का योगदान दिया, पुलिस टीम की ओर से नवीन पाण्डेय ने 3 व राजेश जोशी ने 2 विकेट एवं हेमंत सिंह लुंठी , अनीस अहमद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया, 181 रनों के लक्ष्य को पुलिस टीम ने 19 वे ओवर में ही 5 विकेट पर प्राप्त कर लिया , पुलिस टीम की ओर से राजेश जोशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 47 व संजय दोसाद ने 42 तथा कप्तान अरुण कुमार सैनी ने 17 रनों का योगदान दिया , देवभूमि मीडिया क्लब टीम के लिए बबलू चंद्रा ने 3 व अमन तालिब , कैफ खान ने 1-1 विकेट प्राप्त किया , इस मैच को रामनगर पुलिस टीम ने 5 विकेट से जीता, राजेश जोशी को शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, मो०कैफ़ खान सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व नवीन पाण्डेय सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। नवीन चन्द्र जोशी , अमित अग्रवाल अंपायर, अदनान रज़ा स्कोकर व मो०तौक़ीर ऑनलाइन स्कोकर रहे, मो०इसरार अंसारी कमेंटेटर की भूमिका मे रहे।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ धीरज पाण्डे निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं विशिष्ट अतिथि संदीप वर्मा उप-संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया, सभी अतिथियों व खिलाड़ियों की आगवानी मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा की गई।
विजेता-उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को डॉ धीरज पाण्डेय , संदीप वर्मा, भगीरथ लाल चौधरी, समापन समारोह की मुख्य अतिथि मीना पांथरी प्रधानाचार्या मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल टांडा, बलविन्दर सिंह ‘ संटू ‘ अध्यक्ष कॉर्बेट क्रिकेट क्लब, तारा चन्द्र घिल्डियाल प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड लेखपाल संघ, श्री अजीज खान न्यू रामनगर फुटबॉल क्लब के कोषाध्यक्ष, पी०सी० आर्या डी. एफ.ओ. तराई पश्चिमी, सूबेदार मेजर एन डब्लू आर खान रिटायर्ड, बी. एस. भाकुनी सी.ओ. द्वारा किया गया। देवभूमि मीडिया क्लब टीम की ओर से – जितेंद्र पपनै (कप्तान) चंचल गोला, नसीम राजा, छवि टम्टा, बबलू चंद्रा, ज़ुबैर अहमद, मो०कैफ़ खान, पी.सी. आर्या, अमन तालिब, राजू वर्मा, गिरीश पाण्डेय , जीवन कुमार व नवीन पोखरियाल ने जबकि पुलिस टीम की ओर से – अरुण कुमार सैनी (कप्तान) बी.एस. भाकुनी, अनीस अहमद, तारा सिंह राणा, राजेश जोशी, शकील अहमद, नवीन पाण्डेय, संजय दोसाद, हेमन्त सिंह लुंठी, गगन भण्डारी, मो०सलीम, संजय सिंह ने प्रतिभाग किया।
मैच के दौरान प्रमोद बंसल अधिशासी अधिकारी सिंचाई विभाग, संजीव शर्मा प्रधानाचार्य एम. पी. इंटर कॉलेज, दिनेश ध्यानी , क्लब महिन्द्रा रिसोर्ट के प्रतीक अग्रवाल , टी. पी.गोला , विनोद पपनै, हरीश भट्ट, पिंकी पपनै, चंदशेखर जोशी, राजीव अग्रवाल,बंटी अरोरा, डॉ जफ़र सैफ़ी , चंद्रसेन कश्यप, विक्की कश्यप, नीतीश जोशी, रागिब खान , नदीम वारसी , नावेद सैफ़ी, हाजी शकील अहमद, राजा सलमानी , कश्मीर सिंह, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, सौरव राठी आदि लोग उपस्थित रहे।