Ramnagar news : रामनगर में हाथी दांत के साथ 3 तस्कर गिरप्तार
मोहम्मद कैफ खान
एस टी एफ देहरादून को सूचना प्राप्त हुई कि नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र में वन तस्करो का गिरोह है जो हाथी दांत एवं अन्य जीव-जंतुओं की तस्करी कर रहा है और ये गिरोह के 3 लोग हाथी के दांत की तस्करी करने वाले है,जिस पर रामनगर वन प्रभाग की एसओजी की टीम,एसटीएफ की टीम और पुलिस टीम ने सयुक्त रूप से कारवाई करते हुए 3 तस्करों को गिरप्तार किया है,जिनके पास से 9किलो का हाथी का एक दांत बरामद हुआ है.
वहीं जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग की ऐसीएफ़ पूनम कैंथोला ने बताया कि आज देहरादून से आई एसटीएफ टीम,रामनगर वन विभाग की एसओजी टीम व पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 तस्करों को गिरप्तार किया है।
जिसमे दीपक छिम्वाल पुत्र पूरन छिम्वाल जो ग्राम पवलगड़ थाना कालाढूंगी नैनीताल का निवासी है।
वहीं दूसरा अभियुक्त अरविंद गुप्ता पुत्र मूल चंद निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर का है।
वहीं तीसरा अभियुक्त अमित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर का रहने वाला है।
पूनम कैंथोला ने बताया कि इनके पास से 1 हाथी दांत करीब 9 किलो जिसकी लंबाई 107 सेमी ,गोलाई 33 सेमी है।उन्होंने बताया कि इनको सयुक्त टीम द्वारा मनकंठपुर पवलगढ़ तहसील कालाढूंगी से गिरप्तार किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की गई है।