Ramnagar news :1948 में स्थापित विद्यालय चोनलिया कि 9 अप्रैल को बनाई जाएगी हीरक जयंती

Advertisements

Ramnagar news :1948 में स्थापित विद्यालय चोनलिया कि 9 अप्रैल को बनाई जाएगी हीरक जयंती

 

 मौहम्मद कैफ खान

Advertisements

रामनगर : सन 1948 में स्थापित विद्यालय चौनलिया में हीरक जयंती आयोजन के संबंध में हीरक जयंती समारोह आयोजन समिति राजकीय इंटर कालेज चौनलिया की एक बैठक आज नगर पालिका सभागार रामनगर में हुई । जिसकी अध्यक्षता श्री नवीन चन्द्र करगेती जी के द्वारा की गयी। हीरक जयंती समारोह आयोजन समिति की महासचिव दिनेश चंद्र सिंह रावत ने हीरक जयंती कार्यक्रम के उद्देश महत्व एवं उसके लक्ष्य पर प्रकाश डाला एवं अभी तक समारोह से संबंधित हो रही तैयारियों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। हीरक जयंती समारोह कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह कडाकोटी जी ने कहा कि, हमारे कार्यक्रम की तिथि 09 अप्रैल दिन रविवार को होना तय हुआ है, और राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया में इस कार्यक्रम से एकता का एक परिचय भी जायेगा, साथ ही सेवानिवृत्त कैप्टन श्री एम सी सती जी ने कहा कि, हम सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना तन मन धन से सहयोग देंगे,आप जो भी ये कार्यक्रम करे मेरा आपको पूरा सहयोग रहेगा, और नारायण राम जी ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि, ये कार्यक्रम का आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र पर आधारित भी होगा, कार्यक्रम अध्यक्ष नवीन चन्द्र करगेती जी ने कहा कि, आप निश्चिंत होकर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी करें, हम सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान अपना सहयोग देंगे, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमें हर संभव प्रयास करूंगा, नवीन चन्द्र करगेती जी ने कहा कि, क्लासो के लिए ये समारोह यादगार रहेगा, अध्यक्ष श्री करगेती जी ने ये भी कहा कि, आप लोग सिर्फ अप्रैल में आयोजन करने पर विचार करें, बाकी पूरी पट्टी क्लासों के लोग हमें सहयोग देंगे, साथ ही नगर पालिका परिषद रामनगर के सभासद विमला आर्या ने कहा कि, ये समारोह हम सब मिलकर करेंगे, यशोदा कडाकोटी ने कहा कि, जो लोग दिल्ली प्रवास कर रहे हैं वो भी इस कार्यक्रम में सहयोग देंगे, मेरी लगातार दिल्ली में भी बातचीत चल रही है ऐसा यशोदा कडाकोटी जी ने बताया, हेम चंद्र पाण्डेय ने कहा कि, मेरा पूरा तन मन धन से सहयोग रहेगा, अगली बैठक में मै आर्थिक रूप से समिति को सहयोग करूंगा, एवम् पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत्त एम आर आर्या जी ने कहा कि, इस समारोह से पहले राजकीय इंटर कालेज चौनलिया की रंग रोगन कर दुल्हन की तरह सजाना होगा, स्कूल फिल्ड का समतलीकरण होना चाहिए,इसके लिए विद्यालय से बातचीत की जाए, विद्यालय तक पहुंचने का रास्ता, विद्यालय तक सड़क सही होनी चाहिए, पानी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी होनी चाहिए, साथ में ठाकुरपाल सिंह गडाकोटी जी ने कहा कि, ये हमारा समारोह आयोजन आने वाले कल में लोगो के लिए एक मिसाल होगा, हम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे, हीरक जयंती समारोह आयोजन के लिए।

 

 

नवीन चन्द्र करगेती नूना रामनगर के अध्यक्ष ने 5100(पांच हजार एक सौ रुपए) श्री चंदन सिंह बिष्ट जी निग राली ने 5100(पांच हजार एक सौ मात्र)

दिनेश चंद्र सिंह रावत जी अदबोड़ा 5100(पाच हजार एक सौ मात्र)

 

आनन्द सिंह कडाकोटी हरनोली जी 5100 (पांच हजार एक सौ मात्र) आज हीरक जयंती समारोह आयोजन के लिए 20,400(बीस हजार चार सौ) मात्र एकत्रित किया गया, कार्यक्रम में धन सिंह कडाकोटी , प्रकाश सिंह रावत जी, उमेश चंद्र सती जी , हंसा दत्त सती, श्रीमती हंसी देवी मनराल सुपुत्री स्वर्गीय जीत राम चौधरी , गोपाल सिंह रावत , हेम चन्द्र पाण्डेय , हेम चन्द्र सती , खीम सिंह रजवार, नारायण राम , दया किशन सती , चन्दन सिंह बिष्ट हेम चन्द्र आर्या आनन्द सिंह एवम् अन्य शामिल हुए, कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि

 

 

 

 

एम आर आर्या ने किया, ये बैठक बहुत ही अद्भुत रही, आप सभी को आगामी बैठक जो राजकीय इंटर कालेज चौनलिया में होगी उसके लिए सूचित किया जायेगा, बैठक में प्रतिभाग करने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए आयोजन समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया । बैठक का संचालन समिति के महासचिव दिनेश चंद सिंह रावत एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रुप से किया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *