Ramnagar news : आपसी संघर्ष में मादा गुलदार की मौत
मोहम्मद कैफ खान
तराई पश्चिम वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज में एक मादा गुलदार का शव मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। बुधवार को गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया| पोस्टमॉर्टम के दौरान मादा गुलदार के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं| प्रथम दृष्टिया में गुलदार की मौत बाघ के साथ आपसी सँघर्ष होना बताया जा रहा है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ पीसी आर्या ने बताया कि बीते दिन आमपोखरा रेंज से मिले मादा गुलदार के शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया| उन्होंने बताया कि मादा गुलदार की उम्र लगभग तीन वर्ष है| साथ ही उसके शरीर में किसी बड़े जानवर के द्वारा चोट के निशान मिले हैं| प्रथम दृष्टिया में गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में होना बताया जा रहा है| बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता सकेगा
https://youtu.be/Qb73tSo3tlw
पीसी आर्या, डीएफओ, तराई पश्चिम वनप्रभाग|