Ramnagar news : झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिको पर कानूनी हंटर
मौहम्मद कैफ खान
रामनगर : सोमवार को रामनगर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए दो क्लिनिको पर मिली अनियमितताओं को चलते उन्हें 1 सप्ताह के लिए बंद करने के साथ ही 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है प्रशासन की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि रामनगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टरों की आई बाढ़ से कई मासूम व गरीब लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगा चुके हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही ना होने के चलते यह झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर लोगों की जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं 2 दिन पूर्व पीरु मदारा क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद हुई एक किशोरी की दर्दनाक मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
सोमवार को एसडीएम गौरव चटवाल, स्वास्थ्य विभाग से नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी द्वारा संयुक्त रुप से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसके बाद कई झोलाछाप डॉक्टर आज भी अपने क्लीनिको को बंद कर मौके से फरार हो गए मामले में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि मंगलार रोड में एक क्लीनिक को बंद कर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जबकि गैस गोदाम रोड पर भी चल रहे अस्पताल पर भारी अनियमितताएं मिलने के चलते इस अस्पताल को भी 1 सप्ताह के लिए बंद करते हुए अस्पताल संचालक पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है तथा दोनों क्लीनिक के संचालकों से सप्ताह भर के भीतर आपने प्रपत्र सीएमओ कार्यालय में दिखाने के भी निर्देश दिए गए हैं डॉ कौशिक ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।