Ramnagar news : पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गई नेताजी सुभाष जयंती
मौहम्मद कैफ खान
रामनगर : पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की 79 यूके बटालियन एनसीसी इकाई द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई प्राचार्य प्रो.एम.सी. पाण्डे,डॉ.सुमन कुमार व एएनओ लेफ्टिनेंट(डॉ.)डी.एन. जोशी ने बोस जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने कैडेटों को आजादी के अमृत महोत्सव व पराक्रम दिवस के संदर्भ में विस्तार से बताकर नेताजी के जीवन वृत्त और आजादी के लिए उनके द्वारा किए गए।
योगदान की चर्चा कीबोस जी की 126 वी जयंती पर लेफ्टिनेंट(डॉ.)डी.एन. जोशी ने कविता पाठ किया।डॉ.सुमन कुमार ने बताया कि देश के स्वतन्त्रता आन्दोलन में अहम भूमिका निभाने वाले नेता जी का जन्म 23 जनवरी 1897 में उड़ीसा के कटक में हुआ था। “तुम मुझे खून दो”,”मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देने वाले नेता जी के अदम्य साहस,निस्वार्थ सेवा और राष्ट्रप्रेम की भावना के लिए उन्हें स्मरण किया जाता है।आज सम्पूर्ण भारत में नेताजी का जन्मदिवस पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे,डॉ.सुमन कुमार, लेफ्टिनेंट डॉ.डी.एन.जोशी,हवलदार पंकज सिंह,हवलदार दीपक चन्द्र सहित समस्त एनसीसी कैडेटों ने शौर्य दीवार पर वीर शहीदों के छविचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।सीनियर अन्डर ऑफिसर हर्षित बिष्ट,अन्डर ऑफिसर वंश चौहान कविता,अन्जू आदि उपस्थित रहे।