Ramnagar news : ग्राम पूछड़ी में कब्रिस्तान की मंजूरी की मांग को लेकर ग्राम प्रधान ने दिया ज्ञापन
मौहम्मद कैफ खान
कहा जल्द हो सरकारी जमीन की मंजूरी
रामनगर ग्राम प्रधान नरगिस व प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद की अगुवाई में ग्रामीणों ने ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लिए कब्रिस्तान बनाए जाने की मांग को लेकर रामनगर के विकासखंड में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नवाब नईम की अध्यक्षता में हुए। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में उन्होने ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने ग्राम पूछडी, भवानीगंज गुलरघटटी,कॉर्बेट नगर, शंकरपुर, आदर्श नगर, शक्ति नगर, राजा नगर, रहमत नगर, फौजी कॉलोनी, मैं कब्रिस्तान ना होने को लेकर आवाज़ उठाई और उन्होंने बताया कि यहां सभी ग्रामो के लिए कोई भी मुस्लिम कब्रिस्तान नहीं है।
यहां से 2 किलोमीटर दूर मोहल्ला खताडी में दफन करने जाना पड़ता है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि पूर्व में भी विधायक दीवान सिंह बिष्ट को पूछड़ी क्षेत्र में कब्रिस्तान बनाने को लेकर ज्ञापन दिया गया था। और जमीन भी दिखाई गई थी। जबकि वहां पर ग्राम सभा में ग्रामसभा की सरकारी जमीन भी उपलब्ध है।
जोकि ग्राम सभा की खुली बैठक में दो बार प्रस्ताव भी सर्व सहमति से पास है। लेकिन अभी तक कोई भी मंजूरी नहीं हो पाई है। इस दौरान ग्राम प्रतिनिधि शकील अहमद, ग्राम प्रधान इमरान खान, मोहम्मद हारुन, शरीफ अंसारी, फहीम अहमद, शरीफ अहमद, शादाब,इकराम,पेशकार अहमद, मोहम्मद फैजान, गुलफाम, जावेद, मोहम्मद शकील, आदि मौजूद रहे।