रामनगर पुलिस ने नशे के इंजेक्शनो के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
मोहम्मद कैफ खान
शुक्रवार की देर शाम पीरूमदारा चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान नशे के दो सौदागर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद करने में सफलता हासिल किया कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पीरु मदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी पुलिसकर्मियों के साथ मधुबन कॉलोनी के समीप अंडर बाईपास पर चेकिंग कर रहे थे इसी बीच यहां पर बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख कर मौके से भागने लगे तभी पुलिस ने इनकी घेराबंदी करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 15 – 15 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए और इनकी बाइक भी कब्जे में ले ली।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शंकर सैनी निवासी किसान इंटर कॉलेज के समीप पीरु मदारा तथा दूसरा आरोपी ने अपना नाम प्रमांशु शर्मा निवासी ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरु मदारा बताया एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है तथा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रखने की भी बात कही है।