चोरों के मखमली रास्तो में बारूद बिछाती रामनगर पुलिस
सलीम अहमद साहिल
वह कहते हैं ना जुर्म के रास्ते कितने भी मखमली क्यों ना हो उसका अंत जेल की काल कोठरी में जाकर ही होता है ऐसा ही कुछ एक बार फिर रामनगर में देखने को मिला जहा चोरों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया और पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उस चोरी का खुलासा कर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया।
आपको बता दें कि रामनगर के क्षेत्र में कुछ चोरों ने बंद पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोर शायद यह भूल गए थे कि जिस क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है वहाँ की पुलिस की क्या
काबिलियत है।
रामनगर पुलिस कोतवाल ओर मोहम्मद यूनुस की सर्विस लाइन में अब तक कई ऐसे बड़े खुलासे हो चुके हैं जिनकी गुत्थी और पुलिस कर्मियों के लिए संभव नहीं था ऐसी क्राइम की गुथियों को चंद दिनों के अंदर ही रामनगर कोतवाल और रामनगर सी०ओ सहित मो० यूनुस ने खोल कर रख दिया हैं।
फिर रामनगर की चोरी पुलिस के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं थी रामनगर की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरों के हाथ में हथकड़ी पहनाकर सलाखों के पीछे डाल दिया आपको बताते चलें कि दिनांक- 04/07/24 नदीम अंसारी पुत्र खलील अहमद निवासी- खताड़ी रामनगर ने एक तहरीर देकर पुलिस को सूचना दी कि उसके नए घर से किसी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर लेपटॉप, स्पीकर, तथा वाई फाई चोरी कर लिया गया था जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली रामनगर मो० यूनुस के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और 24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त सुरजीत सिंह पुत्र सूरज पाल निवासी- शिवकलोनी तेलीपुरा रामनगर को पुलिस ने चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। 24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा होने पर रामनगर की जनता ने भी पुलिस की सराहना की हैं।
पुलिस टीम में- व०उ०नि० द्वितीय मनोज न्याल।
उ०नि० भुवन चंद्र जोशी
हे०का० तालिब हुसैन
कानि० विपिन शर्मा