चोरों के मखमली रास्तो में बारूद बिछाती रामनगर पुलिस

Advertisements

चोरों के मखमली रास्तो में बारूद बिछाती रामनगर पुलिस

सलीम अहमद साहिल

वह कहते हैं ना जुर्म के रास्ते कितने भी मखमली क्यों ना हो उसका अंत जेल की काल कोठरी में जाकर ही होता है ऐसा ही कुछ एक बार फिर रामनगर में देखने को मिला जहा चोरों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया और पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उस चोरी का खुलासा कर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

Advertisements

 

आपको बता दें कि रामनगर के क्षेत्र में कुछ चोरों ने बंद पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोर शायद यह भूल गए थे कि जिस क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है वहाँ की पुलिस की क्या

काबिलियत है।

 

 

रामनगर पुलिस कोतवाल ओर मोहम्मद यूनुस की सर्विस लाइन में अब तक कई ऐसे बड़े खुलासे हो चुके हैं जिनकी गुत्थी और पुलिस कर्मियों के लिए संभव नहीं था ऐसी क्राइम की गुथियों को चंद दिनों के अंदर ही रामनगर कोतवाल और रामनगर सी०ओ सहित मो० यूनुस ने खोल कर रख दिया हैं।

 

फिर रामनगर की चोरी पुलिस के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं थी रामनगर की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरों के हाथ में हथकड़ी पहनाकर सलाखों के पीछे डाल दिया आपको बताते चलें कि दिनांक- 04/07/24 नदीम अंसारी पुत्र खलील अहमद निवासी- खताड़ी रामनगर ने एक तहरीर देकर पुलिस को सूचना दी कि उसके नए घर से किसी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर लेपटॉप, स्पीकर, तथा वाई फाई चोरी कर लिया गया था जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली रामनगर मो० यूनुस के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और 24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त सुरजीत सिंह पुत्र सूरज पाल निवासी- शिवकलोनी तेलीपुरा रामनगर को पुलिस ने चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। 24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा होने पर रामनगर की जनता ने भी पुलिस की सराहना की हैं।

 

पुलिस टीम में- व०उ०नि० द्वितीय मनोज न्याल।

उ०नि० भुवन चंद्र जोशी

हे०का० तालिब हुसैन

कानि० विपिन शर्मा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *