रामनगर पुलिस ने 02 सनसनीखेज हत्याओं का किया सफल अनावरण, परिवार के ही निकले हत्यारे पुलिस ने गिरफ्तार
सलीम अहमद साहिल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मन्जूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आपराधिक घटनाओं का त्वरित अनावरण करने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते दिनों रामनगर क्षेत्र में हुई दो सनसनीखेज हत्याओं का कुशल अनावरण करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रथम प्रकरण : पत्नी की हत्या – पति गिरफ्तार
घटना तिथि : 11-11-2025
वादीनी सुनीता देवी पत्नी करण सिंह निवासी हरकिशन, थाना रेहड़ (जिला बिजनौर) द्वारा कोतवाली रामनगर में तहरीर दी गई कि उनकी पोती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर पर FIR संख्या 399/25, धारा 103(1) BNS में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम ने तत्परता से सुरागरसी-पतारसी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अवैध संबंधों के चलते हत्या करना स्वीकार किया। अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र
निवासी – कैलाशो रानी बावला, सूरज मेडिकल के पास, छतरी चौराहा, काशीपुर, उधम सिंह नगर
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक – सुशील कुमार
2. का०/नि० – महेन्द्र प्रसाद
3. उ०नि० – धर्मेन्द्र कुमार
4. का० – शुभम शर्मा
द्वितीय प्रकरण : बुज़ुर्ग की हत्या का खुलासा – मृतक के ही दो बेटों ने दिया था वारदात को अंजाम
घटना तिथि : 12-11-2025 / रिपोर्ट : 13-11-2025
वादी रियाज पुत्र सलीम अली, निवासी फौजी कॉलोनी, रामनगर ने तहरीर दी कि बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता सलीम की सिर पर वार कर हत्या कर दी।

तहरीर के आधार पर FIR संख्या 401/25, धारा 103(1) BNS में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा टीम गठित की गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने इस मामले में मृतक के ही दोनों बेटों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी
1. नईम पुत्र शेर अली
2. नाजिम पुत्र शेर अली
दोनों निवासी – ग्राम महेशपुर, थाना भगतपुर टांडा, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.)
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उन्होंने हत्या की योजना बनाई और सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है।
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक – सुशील कुमार
2. व०उ०नि० – मौ० यूनुस
3. व०उ०नि० – महेन्द्र प्रसाद
4. उ०नि० – तारा राणा
5. उ०नि० – सोमेन्द्र सिंह
6. हे०का० – तालिब हुसैन
7. का० – महबूब आलम
रामनगर पुलिस की प्रोफेशनल पुलिसिंग की मिसाल
इन दोनों हत्याकांडों का तेज, सटीक और वैज्ञानिक आधार पर अनावरण पुलिस की उत्कृष्ट कार्यशैली को दर्शाता है।
रामनगर पुलिस ने न सिर्फ घटनाओं की जड़ तक पहुँचकर सच्चाई उजागर की, बल्कि कुशल रणनीति और प्रोफेशनल पुलिसिंग से आरोपियों को कानून के शिकंजे में ला खड़ा किया।
एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व और रामनगर पुलिस की सक्रियता से जनपद में अपराधियों में भय तथा आम जनता में विश्वास की भावना मजबूत हुई है।