रामनगर पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत अवैध शराब के कारोबार पर कसा शिकंजा

Advertisements

रामनगर पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत अवैध शराब के कारोबार पर कसा शिकंजा

                सलीम अहमद साहिल

उत्तराखण्ड राज्य को नशे से मुक्त बनाने हेतु मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे “Drug Free Devbhoomi” अभियान के अंतर्गत, नैनीताल जनपद पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देशन, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के आदेश और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में कोतवाली रामनगर पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

Advertisements

 

नशा मुक्त उत्तराखण्ड के उद्देश्य से चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में संलिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:

1. सुमित वर्मा पुत्र अरविन्द वर्मा  (उम्र – 35 वर्ष)

निवासी – ख्य्याम बार, रामनगर (स्थायी पता – ग्राम कटघर, थाना कटघर गोविंदनगर, मुरादाबाद)

2. आनन्द पुत्र भीमराम निवासी – पनौली, रानीखेत, अल्मोड़ा उम्र – 36 वर्ष

पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसमें शामिल हैं

01 पेटी इम्पीरियल ब्लू

01 पेटी रॉयल स्टैग

01 पेटी मैजिक मोमेंट

पकड़ी गई शराब अवैध रूप से ले जाई जा रही थी, जिसे बाजार में खपाने की योजना थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए थाना कोतवाली रामनगर में एफ.आई.आर. संख्या 265/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

 

पुलिस टीम में शामिल थे:

हे0का0 तालिब हुसैन

का0 280 संजय कुमार

का0 297 भूपेन्द्र सिंह

यह कार्यवाही इस बात का प्रतीक है कि रामनगर पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ पूरी मुस्तैदी और संकल्प के साथ मैदान में डटी हुई है। हाल के महीनों में रामनगर पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब, स्मैक, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ की जा रही लगातार कार्रवाइयों ने यह साफ कर दिया है कि अब उत्तराखण्ड में नशे के कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं बची है।

जनपद पुलिस आम जनता से भी अपील करती है कि यदि कहीं भी अवैध नशे या शराब के कारोबार की सूचना हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि ड्रग फ्री देवभूमि के संकल्प को साकार किया जा सके।

Advertisements

Leave a Comment