रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता – लाखों के चोरी के माल के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Advertisements

रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता – लाखों के चोरी के माल के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

               सलीम अहमद साहिल 

 

Advertisements

रामनगर। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने लाखों के चोरी के माल के साथ एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो मुरादाबाद जिले का सक्रिय अपराधी बताया जा रहा है।

 

मामला

 

दिनांक 23 अगस्त 2025 को वादी बृजमोहन गुरुरानी निवासी चोरपानी ने तहरीर दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी 40,000 रुपये, सीसीटीवी डीवीआर और अन्य सामान चोरी कर लिया है। इस संबंध में एफआईआर संख्या 313/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस पंजीकृत की गई।

 

इसके बाद 28 अगस्त 2025 को शाकम्बर दत्त बलुनी निवासी भरतपुरी ने भी अज्ञात चोरों द्वारा 70,000 रुपये नगद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी की तहरीर दी, जिस पर एफआईआर संख्या 317/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस दर्ज की गई।

 

पुलिस की कार्यवाही

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के आदेश तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की पहचान की और नसीम अहमद पुत्र मौ0 अली निवासी शाहपुर मुस्तहकम, पीपलसाना थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.), उम्र 33 वर्ष को रेलवे क्रॉसिंग चोरपानी से गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने चोरी गए जेवरात, नकदी और अन्य सामान बरामद किया।

 

बरामदगी

 

एफआईआर संख्या 313/25 से संबंधित: सोने-चांदी के जेवरात (मंगलसूत्र, पायल, अंगूठियां, बाली, कुंडल आदि), ₹25,000 नकद।

 

एफआईआर संख्या 317/25 से संबंधित: चांदी के बर्तन, सिक्के, सोने की बालियां, लौग और ₹10,000 नकद।

 

 

आरोपी का आपराधिक इतिहास

 

आरोपी नसीम अहमद के खिलाफ मुरादाबाद जिले के विभिन्न थानों (भोजपुर, भगतपुर, डिलारी) एवं रामनगर थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी, लूट और शस्त्र अधिनियम से जुड़े 09 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी थाना भोजपुर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है और एक मामले में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार भी किया गया था।

 

एसएसपी ने टीम को किया पुरस्कृत

 

रामनगर पुलिस की इस प्रभावी कार्यवाही की सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹2500 का पुरस्कार घोषित किया है।

 

गिरफ्तारी टीम

 

1. SHO अरुण कुमार सैनी – कोतवाली रामनगर

2. SI धर्मेन्द्र कुमार – रामनगर

3. SI सुनील धानिक – रामनगर

4. SI सुरभि राणा – रामनगर

5. उ0नि0 जोगा सिंह – रामनगर

6. का0 विपिन शर्मा – रामनगर

7. का0 संजय दोसाद – रामनगर

8. का0 संजय सिंह – रामनगर

9. का0 विजेंद्र सिंह – रामनगर

10. का0 भूपेन्द्र सिंह – रामनगर

11. का0 राजेश विष्ट – एसओजी हल्द्वानी

12. का0 संतोष विष्ट – एसओजी हल्द्वानी

13. का0 इसरार नवी – सीसीटीवी टीम

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *