ऑपरेशन रोमियो के तहत हुड़दंगियों पर चला रामनगर पुलिस का हंटर — रेस्टोरेंट में शराब परोसने वाले दो गिरफ्तार, 59 लोगों पर चालानी कार्यवाही से हुड़दंगियों मे भय का माहौल
सलीम अहमद साहिल
रामनगर पुलिस अपराध और अव्यवस्था के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार शाम 6 बजे से रामनगर क्षेत्र में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया गया। इस अभियान का मकसद सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर शिकंजा कसना था।
अभियान के दौरान पुलिस ने भवानीगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रेस्टोरेंट में शराब परोसते हुए गिरफ्तार किया।
अभियुक्त शुभम पुत्र शंकर, निवासी कंजरपड़ाव, भवानीगंज शंकर रेस्टोरेंट में शराब परोसते हुए पकड़ा गया।
उसके विरुद्ध FIR नंबर 383/25, धारा 60/21 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वहीं अभियुक्त ईश्वर सिंह पुत्र आन सिंह, निवासी भवानीगंज मेहरा रेस्टोरेंट में शराब परोसते हुए गिरफ्तार हुआ।
उसके विरुद्ध भी FIR नंबर 384/25, धारा 60/21 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 59 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹15,000 का संयोजन शुल्क वसूला।
साथ ही 07 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई जिनमें से 02 वाहन सीज किए गए और ₹2,000 का जुर्माना वसूला गया।
रामनगर पुलिस का यह ऑपरेशन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अब कानून तोड़ने वालों, नशे के सौदागरों और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है।
ऑपरेशन रोमियो” के तहत पुलिस की यह मुहिम मनचलों और असामाजिक तत्वों के लिए बड़ा सबक बनती दिख रही है।
रामनगर पुलिस की यह सख्ती बता रही है कि अपराध और अव्यवस्था के खिलाफ अब केवल चेतावनी नहीं, बल्कि सीधी कार्रवाई होगी कानून का हंटर अब हर हुड़दंगी तक पहुंचेगा।