एंटी ड्रग समिति पीएनजी पीजी कॉलेज द्वारा नशा मुक्ति हेतु संस्कार यज्ञ का आयोजन
मौहम्मद कैफ खान
रामनगर पीएनजी पीजी कॉलेज की एंटी ड्रग समिति द्वारा नशा मुक्ति हेतु संस्कार यज्ञ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.मोहन चंद्र पाण्डे ने किया।नशामुक्त भारत के दृष्टिगत संस्कार यज्ञ अर्थात दीप यज्ञ के माध्यम से नशा मुक्ति आंदोलन महाविद्यालय से आरंभ किया गया।
एंटी ड्रग समिति की नोडल अधिकारी डॉ. जया भट्ट ने छात्रा भारती पाठक के सहयोग से यह संस्कार संपन्न कराया । समिति सदस्य प्राध्यापक डॉ.प्रकाश बिष्ट, डॉ.हेमचंद्र भट्ट,डॉ.रागिनी गुप्ता व मनोवैज्ञानिक कोमल शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने ईश्वर को साक्षी मानकर यह शपथ दिलाई की “ना तो हम स्वयं नशा करेंगे।
नहीं अपने समुदाय परिवार व मित्रों को नशा करने देंगे और अपने जीवन काल में कम से कम एक व्यक्ति को नशा मुक्त करेंगे।”
यह शपथ महाविद्यालय के प्राध्यापक गण व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष मेहरा के द्वारा ली गई। एंटी ड्रग सेल को महाविद्यालय तथा उसके बाद रामनगर क्षेत्र को नशा मुक्त करने का मिशन दिया गया है।चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी. सी. पंत ने अपना मोबाइल नंबर मिशन को समर्पित कर दिया है।