चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रामनगर में अमन कमेटी की विशेष बैठक, कोतवाली मे सम्पन्न रामनगर पुलिस की जनता से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील।

Advertisements

चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रामनगर में अमन कमेटी की विशेष बैठक, कोतवाली मे सम्पन्न रामनगर पुलिस की जनता से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील।

                      सलीम अहमद साहिल

 

Advertisements

आगामी चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से आज कोतवाली रामनगर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अमन कमेटी, चेहल्लुम कमेटी, व्यापार मंडल, धार्मिक संस्थाओं और नगर के संभ्रांत नागरिकों ने एक साथ बैठकर आगामी आयोजनों की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक का संचालन व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस ने किया, जबकि प्रभारी गर्जिया चौकी उ0नि0 गगनदीप सिंह और एल0आई0यू0 प्रभारी उ0नि0 महेन्द्र सिंह नेगी भी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और संगठन पदाधिकारियों को पर्वों के दौरान संभावित भीड़-भाड़, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा प्रबंधन और संवेदनशील स्थलों पर निगरानी जैसे विषयों पर जानकारी दी।

सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में यह आश्वासन दिया कि पर्वों को शांति, अनुशासन और भाईचारे के साथ मनाने में वे प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और संवेदनशील इलाकों में सामुदायिक सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया गया।

 

उत्तराखंड मित्र पुलिस’ की सामाजिक छवि मजबूत

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पर्वों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन व सीसीटीवी निगरानी, पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते नियंत्रित किया जा सके। अधिकारीगणों ने कहा कि रामनगर पुलिस का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के पर्वों को आनंद, उल्लास और भाईचारे के साथ संपन्न कराना है।

 

रामनगर पुलिस के इन प्रयासों से नागरिकों के बीच ‘उत्तराखंड मित्र पुलिस’ की एक सशक्त और सकारात्मक छवि लगातार मजबूत हो रही है। इस पहल ने यह संदेश दिया है कि सामूहिक सहयोग और आपसी समझ से ही समाज में स्थायी शांति और सौहार्द कायम रखा जा सकता है।

समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग

बैठक में चेयरमैन नगरपालिका मौ0 अकरम, पूर्व उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग अमिता लोहनी, मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष मौ0 शमी उर्फ छम्मो, पूर्व अध्यक्ष नसीमुद्दीन, सचिव इरफान सैफी, सभासद तनुज दुर्गापाल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष हरमिंदर सिंह आनंद, देवभूमि व्यापार मंडल के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, आदर्श रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष बृजकिशोर चड्डा, अध्यक्ष प्रदीप कुमार पूठिया, सफाई निरीक्षक लल्ला मियां समेत अनेक सम्मानित नागरिक शामिल हुए।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *