रामनगर पुलिस की ऑपरेशन सेनेटाइज के तहद कड़ी कार्यवाही।

Advertisements

रामनगर पुलिस की ऑपरेशन सेनेटाइज के तहद कड़ी कार्यवाही।

सलीम अहमद साहिल

रामनगर पुलिस प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में अवैध नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर नशे के सौदागरों की कमर तो तोड़ ही रही है इसके साथ ही ऑपरेशन सेनेटाइज चला कर रोडो पर हुड़दंग काटने वाले बाइकर्स पर भी अपना शिकंजा कस रही है। ओर होटल ढाबे, रेस्टोरेण्ट,ठेले की सघन चैकिंग अभियान चला कर नियमो की धज्जियाँ उड़ाने वालो पर भी नकेल कसती नजर आ रही है।

Advertisements

 

 

 

इसी क्रम में आज रामनगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेश के अनुपालन मे पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत टीम गठित कर ऑपरेशन सेनेटाइज के तहत रानीखेत रोड. रोडवेज बस स्टेण्ड, भवानीगंज, गुलरघट्टी, खताड़ी होटल ढाबे, रेस्टोरेण्ट,ठेले की सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत एम0वी0एक्ट में कुल 49 वाहनों का चालान कर कुल 22500 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया तथा 06 वाहनों को सीज तथा 02 वाहनों के कोर्ट चालान किये गये, इसी प्रकार पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए कुल 47 चालान कर 13300 रुपया संयोजन वसूला गया तथा 06 कोर्ट चालान किये गये ।

 

 

एम0वी0एक्ट मे कुल चालान -53

कोर्ट चालान -02

कुल वाहन सीज -06

नकद चालान -45

कुल संयोजन शुल्क -24500/-

 

पुलिस एक्ट मे कुल चालान -64

कोर्ट के चालान – 07

नकद चालान – 57

संयोजन शुल्क – 17250 /-

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *