कैंचीधाम मेले पर प्रशासन की सख्ती रील, फोटो, वीडियो पर बैन!
15 जून को स्थापना दिवस, नैनीताल प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
कांता पाल
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 15 जून को कैंचीधाम के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए भवाली से कैंचीधाम तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
सबसे अहम बात यह है कि इस बार श्रद्धालु न तो कैंचीधाम परिसर में और न ही उसके आसपास रील, फोटो या वीडियो शूट कर सकेंगे। नैनीताल प्रशासन ने इसे लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।
🔸 डीएम नैनीताल की अगुवाई में हुई बैठक में लिए गए निर्णय:
13 जून तक सभी विभाग अपने ज़िम्मेदार कार्य पूरे करें
शौचालय, पानी और बिजली की व्यवस्था रहें दुरुस्त
सड़कों पर किसी भी तरह के स्टॉल या दुकानें लगाने पर प्रतिबंध
रूट प्लान में बदलाव — पहाड़ों की ओर जाने वाले वाहन अब रामगढ़ के रास्ते अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे
प्रशासन की मंशा साफ है — श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है, लेकिन साथ ही धार्मिक आस्था को सोशल मीडिया कंटेंट में न बदलने देने की चेतावनी भी स्पष्ट है।
The Great News की टीम आपसे अपील करती है कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और श्रद्धा के इस पर्व को संयम और मर्यादा के साथ मनाएं।