रूद्रपुर में योजना एवं वास्तुकला विद्यालय, नई दिल्ली के छात्रों का रूपरेखा विकास योजना पर अध्ययन दौरा

Advertisements

रूद्रपुर में योजना एवं वास्तुकला विद्यालय, नई दिल्ली के छात्रों का रूपरेखा विकास योजना पर अध्ययन दौरा

योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (School of Planning and Architecture), नई दिल्ली के पत्र संख्या 185, दिनांक 22 सितंबर 2025 के माध्यम से यह सूचित किया गया कि संस्थान के मास्टर ऑफ प्लानिंग (प्रथम सेमेस्टर) के 45 छात्र-छात्राएं (23 छात्राएं एवं 22 छात्र) रूद्रपुर शहर के लिए रूपरेखा विकास योजना (Outline Development Plan) पर कार्य करने हेतु रूद्रपुर पहुंचे।

अपने अकादमिक प्रोजेक्ट के तहत छात्रों को विभिन्न प्रकार के डेटा, मानचित्रों और अन्य आवश्यक जानकारियों को एकत्र करने की आवश्यकता है, जिसके लिए वे शहर में सर्वेक्षण कार्य करने के साथ-साथ विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों से साक्षात्कार भी करेंगे। विद्यालय ने स्पष्ट किया है कि एकत्र की गई सभी जानकारी का उपयोग केवल शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Advertisements

इस कार्य को सुगमता से संचालित कराने हेतु दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे Radisson Blu, Sapphire Hall, Rudrapur में एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर, उपाध्यक्ष एवं सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त रूद्रपुर, उपजिलाधिकारी रूद्रपुर, सहायक नगर आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा तथा महापौर रूद्रपुर विकास शर्मा उपस्थित रहे।

बैठक का शुभारंभ उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा छात्रों से परिचय कराते हुए किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रूद्रपुर शहर में Local Health Infrastructure, Floating Population, Commercial Layout, Vending Zones, Mixed Land Use, Solid Waste Management आदि विषयों पर प्रश्न पूछे। गांधी पार्क के समीप अतिक्रमण और पार्किंग की समस्या पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

छात्रों ने आगे महायोजना के भू-उपयोग निर्धारण, सार्वजनिक परिवहन, परिवहन अवसंरचना, ग्रीन बेल्ट निर्माण, यूटिलिटी प्रबंधन आदि पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। विधायक रूद्रपुर ने शहर के विकास से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

महापौर रूद्रपुर ने नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों, विशेषकर Solid Waste Management जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा सुनियोजित विकास की दिशा में नगर नियोजन एवं वास्तुकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में School of Planning and Architecture, New Delhi की शहरी नियोजन में भूमिका की सराहना की और छात्रों से रूद्रपुर के विकास संबंधी अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करने का आग्रह किया।

बैठक के दौरान छात्रों ने Library और Open Gym स्थापित किए जाने, पर्यटन को बढ़ावा देने तथा लेक पैराडाइज के विकास से जुड़े सुझाव रखे। साथ ही, शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान हेतु सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने तथा ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आंगनवाड़ी की कमी को दूर करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इन बिंदुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने रूद्रपुर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी साझा की और संवाद कार्यक्रम का समापन किया।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *