विवाहिता की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, बेबस पिता ने दामाद, जेठ और जेठानी पर लगाया हत्या का आरोप
लालकुआँ : ग्राम 17 एकड़ गांधीनगर (बिंदुखत्ता) निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस घटना से आहत मृतका के पिता ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर बेटी के पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
हल्दूचौड़ जग्गी डी क्लास निवासी दिनेश चंद्र भट्ट ने भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा को बताया कि उन्हें ससुराल पक्ष से फोन आया था कि उनकी बेटी सीमा को चक्कर आया और वह बेहोश हो गई है। ससुराल वाले उसे रुद्रपुर के एक अस्पताल ले गए, लेकिन जब पिता वहां पहुंचे तो उनकी बेटी का शव मोर्चरी में रखा मिला। मृतका सीमा का विवाह वर्ष 2016 में रमेश कुनियाल के साथ हुआ था और उसके दो बच्चे भी हैं।
तहरीर के अनुसार, चार साल पहले भी घरेलू विवाद के चलते सीमा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे महिला हेल्पलाइन के जरिए सुलझा लिया गया था। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनका दामाद, जो होटल लाइन में बाहर काम करता है, दो दिन पहले ही घर लौटा था। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि सिर्फ चक्कर आने से इस तरह अचानक मौत होना मुमकिन नहीं है, इसलिए उन्हें अपनी बेटी की हत्या का पूरा शक है। इस मार्मिक मामले के दौरान कोतवाली में एक हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला, जब बेबस पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक के सामने फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने बताया कि मौत से कुछ घंटे पहले ही सीमा ने उनसे और अपनी मां से फोन पर करीब 9 मिनट तक सामान्य बातचीत की थी। सब कुछ ठीक होने के बावजूद अचानक हुई इस मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।