वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई — अवैध सागौन की तस्करी में एक गिरफ्तार, वाहन सीज
सलीम अहमद साहिल
तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने जंगलों में अवैध कटान और सागौन की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक सैंट्रो कार (UK12B-5845) को सागौन की गिल्टों के साथ पकड़ लिया।
यह कार्रवाई प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य और उप प्रभागीय वनाधिकारी किरन साह के कुशल निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी धर्मानंद सुनाल के नेतृत्व में की गई। टीम ने आज तड़के करीब 3:00 बजे ग्राम थारी (आमपानी बीट) के समीप घेराबंदी कर वाहन को आवश्यक बल प्रयोग से रोका।
जांच में वाहन में अवैध सागौन की लकड़ी लदी पाई गई। मौके से चालक असलम पुत्र फिरासत अली निवासी तेलीपुरा, तहसील रामनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। वन कर्मियों ने वाहन और लकड़ी को कब्जे में लेकर रामनगर रेंज कार्यालय में जमा कराया।
कार्रवाई में वन दरोगा अजमत खान, भजन सिंह देव, वन आरक्षी त्रिलोक राम, विमल चौधरी, तथा वाहन चालक आमिर और कमलेश की सक्रिय भूमिका रही।
वन विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि जंगलों की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह सजग है। प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्या ने कहा कि “वन संपदा की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।”
वहीं उप प्रभागीय वनाधिकारी किरन साह ने बताया कि यह सफलता उनकी टीम की सटीक रणनीति और रात्रिकालीन गश्त का परिणाम है।
अभियुक्त का चिकित्सीय परीक्षण कराकर उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।